Young man arrest in Barwala with charas sulfa
Barwala News: हिसार पुलिस की टीम ने बरवाला बिजली बोर्ड के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक कैथल जिले के गांव का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ बरवाला थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूचना के आधार पर छापेमारी, युवक काबू
हिसार एबीवीटी टीम के प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि पुलिस टीम बरवाला क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी की एक संदिग्ध युवक बरवाला बिजली बोर्ड के पास खड़ा हुआ है। टीम ने तुरंत बताए गए ठिकाने पर दबिश दी और बताए गए हुलिए के अनुसार युवक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे काबू कर उसको हिरासत में ले लिया।
850 ग्राम चरस/सुल्फा सहित युवक काबू
पुलिस टीम ने जब हिरासत में लिए गई युवक की ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके पास से चरस/सुल्फा बरामद हुआ। कांटे पर वजन करने पर चरस/सुल्फा का वजन 850 ग्राम पाया गया। पुलिस ने चरस/सुल्फा को अपने कब्जे में लिया और युवक के खिलाफ बरवाला थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान कैथल जिले के गांव बालू निवासी अभिषेक के रूप में बताई। गिरफ्तार किए गए युवक ने बताया कि वह बालू गांव के गादड़ पट्टी का रहने वाला है। पुलिस युवक से पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह इतनी भारी मात्रा में चरस/सुल्फा कहां से खरीद कर लाया था और इसे कहां पर सप्लाई करने वाला था ताकि उसके पूरे नेटवर्क की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।