अलेवा में युवक ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट बरामद,पत्नी और भाई के साथ कमरे में सोए युवक ने लगाया था फंदा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

young man hanged himself in Alewa, suicide note recovered, the young man who slept in the room with his wife and brother hanged himself

हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के अलेवा थाना क्षेत्र के गांव खांडा में पत्नी और भाई के पास सो रहे एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में खांसी का फंदा लगाकर अपने जीवनलीला समाप्त कर ली। अगली सुबह परी जिन्होंने मस्तक की सेवा का अंतिम संस्कार भी कर दिया लेकिन मौत के चार दिन बाद घर में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने छ: लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करना शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में आरती ने बताया कि वो जिला जींद के गांव खांडा की रहने वाली है और एक चार वर्षीय बेटे की मां है तथा पांच महीने की गर्भवती है। मेरा पति रिंकू और उसका भाई अजय दोनों अलग-अलग रहते हैं लेकिन 17 अगस्त की रात को मेरे पति रिंकू को देवरा अजय ने फोन करके बुलाया था जिसके बाद रात को दोनों घर आ गए और वह दोनों भाई कमरे में बेड पर सो गए जबकि वह अपने बेटे लव के साथ चारपाई पर सो गई। रात को करीब 2 बजे जब उसकी आंख खुली तो उसे प्यास लगी हुई थी। पानी पीने के बाद बाथरूम करके जब वह वापस अपनी चारपाई पर आ रही थी तो उसकी नजर दूसरे कमरे पर पड़ी जहां पर पंखे पर फंदा लगाकर उसका पति झूल रहा था। उसने तुरंत ही अपने देवर अजय को उठाया और इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी। सुबह तमाम रिश्तेदारों के आने के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में मेरे पति रिंकू का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेरे पति की मौत के बाद उसकी बहन सुमन भी गांव में आई हुई थी और जब वह घर की सफाई कर रही थी तो उसे एक कागज मिला। जिसमें रिंकू की लिखी थी और उसके साइन भी थे। रिंकू ने लिखा था उसे गांव खांडा के ही राजेश पुत्र लीला, भतेरी पत्नी राजेश, अंजली, रमना, रविना पुत्री राजेश मेरी मौत के जिम्मेवार है।

कौन बनेगा नारनौंद का विधायक ?चुनाव 2024 में जनता का मुड, वोट करें अपने मनपसंद उम्मीदवार को

सुमन ने इस कागज को तुरंत ही अपने परिजनों को दिया तो समझ आया कि मरने से पहले रिंकू ने सुसाइड नोट छोड़ा है और उसे करने के लिए उपरोक्त लोगों ने ही मजबूर किया है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने आरती के बयान के आधार पर राजेश और उसके परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक हांसी रोड़ पर हादसा, दूसरा पिंडारा फ्लाइओवर के पास, एक मृतक की नहीं हुई पहचान


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe