Rohtak Murder: सांपला में गोली मारकर युवक का मर्डर, हाथ पांव बांधकर फ्लाईओवर के पास फेंका शव

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

young man was shot dead in Sapla, his body was thrown near flyover after tying his hands and legs – Rohtak Murder News Today

रोहतक में गोली मारकर मर्डर, खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोटों के निशान

हरियाणा न्यूज रोहतक: रोहतक जिले के सापला में वीरवार की सुबह उसे समय हड़कंप मच गया जब फ्लाईओवर के पास खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला। मृतक के हाथ पांव बंधे हुए थे और उसके शरीर के अनेक हिस्सों पर गहरी चोटों के निशान थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की हत्या गोली मारकर की गई है लेकिन उससे पहले उसके साथ मार पिटाई की गई थी और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था।

screenshot 2024 0822 102450690057644618246127

सांपला पुलिस को वीरवार की सुबह सूचना मिली कि फ्लाईओवर के पास खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है और उसके हाथ पांव बंधे हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही सापला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी। पुलिस को मृतक के पास ऐसा कोई भी कागजात बरामद नहीं हुआ जिससे मृतक की पहचान करने में आसानी हो।

screenshot 2024 0822 1024096123875164669975470

पुलिस ने जब मृतक के शरीर की गहनता से जांच की तो पता चला कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है और हत्या करने से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई है। मृतक का शव 334 बी नेशनल हाईवे सांपला कुतलाना रोड़ पर अर्धनग्न अवस्था में पाया गया है साथ ही मृतक के मुंह में भी कपड़ा ठुसा हुआ मिला है। ताकि चिल्लाने पर उसकी आवाज बाहर ना जा सके। जिस तरीके से यह हत्याकांड सामने आया है उससे यह मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है लेकिन पुलिस अभी अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

screenshot 2024 0822 1012245454552262767392780

सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम जो घटनास्थल पर पहुंच गई और शव का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक के सिर पर गहरी चोटों के निशान पाए गए साथी उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटों के निशान मिले हैं। जिससे आशंका जताई हाथ पांव बांधकर उसकी हत्या की गई है, लेकिन जब शव का बारीकी से निरीक्षण किया तो सामने आया कि गोली मारकर मर्डर किया गया है और उसके शव को यहां पर फेंक दिया। पुलिस अलग-अलग एंगल से इस हत्याकांड की जांच करने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। तक के हाथ पर दी लिखा हुआ है जिससे अंदेशा देता जा रहा है कि मृतक का नाम दिनेश हो सकता है।

screenshot 2024 0822 102433773429360041639173

इस संबंध में सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह सांपला कुतलाना रोड़ पर नेशनल हाईवे 334 बी पर स्थित फ्लाईओवर के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए तमाम प्रयास कर रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मर्डर केस लग रहा है। मुख्य पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने की घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया दिया है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच करने में लगी हुई है आगे इस मामले में जो भी सबूत मिलेंगे उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें : –

हिसार रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया आचार संहिता का उलंघन, कांग्रेस बोली सीएम और डिप्टी स्पीकर पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई,

सीएम नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला, नलवा हल्के में रैली में गरजे सीएम,

हिसार विधानसभा चुनावी दंगल में कूदे नेता जी, टिकट मिलने की बाट जोह रहे नेताओं को ललकारा, दम है तो निर्दलीय चुनाव मैदान में आएं, जनता बताएगी औकात,

जुलाना में माइनर में डूबने से युवा किसान की मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था मृतक,

जींद जिले के अलग-अलग गांव से दो विवाहिता लापता, एक साल की बेटी सहित कागजात भी साथ ले गई विवाहिता, पोंकरी खेड़ी व दरियावाला गांव से विवाहिता लापता ,

रेवाड़ी जिले में विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए 792 पोलिंग बूथ, 72-बावल में 257, 73-कोसली में 276 तथा 74-रेवाड़ी विस में हैं 259 पोलिंग बूथ,

हांसी में बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध,

नारनौंद हल्का के 100 वर्ष से अधिक आयु के 71 मतदाता करेंगे मतदान, इनमें 56 बुजुर्ग महिला मतदाता,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading