Youth Arrest with Illegal weapons Hisar CIA Police
Hisar CIA Police ने सूचना के आधार पर जहाजपुज पुल के पास से एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिसार सीआईए पुलिस टीम एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर खास में सूचना दी की हिसार के जहाज पुल के पास एक युवक अवैध हथियार लिए हुए खड़ा है। मुखबिर खास होने की वजह से पुलिस ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और बताए गए ठिकाने पर दबिश दी।
पुलिस टीम जब जहाज पुल के पास पहुंची तो वहां पर बताए गए होली के मुताबिक है कि वह खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके तलाशी लिए तो उसके पास एक अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान ठंडी सड़क हिसार निवासी शुभ बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एचटीएम थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आरोपित शुभ से पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह अवैध हथियार कहां से लेकर आया था और इन अवैध हथियारों से वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
नहीं रहे फिल्म जगत के इंस्पेक्टर हथोड़ा, पूरी खबर पढ़ें

करनाल में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश, शादी वाले परिवार को बंधक बनाकर जेवरात व नगदी और वरना गाड़ी लूटी, दुल्हे को मारी गोली, पूरी खबर पढ़ें
झज्जर में गर्दन काटकर युवक की हत्या,
थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर जींद के युवक को म्यांमार में बनाया बंधक, लाखों रुपए ठगे