youth from Hisar district was arrested with stolen motorcycle in Tohana
टोहाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में हिसार जिले के एक युवक को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान संजय उर्फ बिस्कुट पुत्र बारूराम निवासी गांव खैरी तहसील उकलाना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
थाना शहर टोहाना प्रभारी इंस्पैक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 9 मई को प्रेम नगर टोहाना निवासी तरसेम खोबड़ा की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार रात को उसने अपनी मोटीसाइकिल को रेलवे रोड पर कल्पना चावला पार्क के पास खड़ा किया था। वहां से अज्ञात चोर उसके मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया है।
इस मामले में टोहाना पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी जयदीप सिंह ने आरोपी बारे अहम सुराग जुटाते हुए बलियाला रोड़ से एक युवक को गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। युवक से पूछताछ जारी है।