Road accident in Israna, bike rider dies after being hit by unknown vehicle
फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहा था मृतक बलिंद्र, दो बेटियों व एक बेटे के सिर से उठा पिता का साया
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज इसराना : पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक फैक्ट्री में नौकरी करता था और अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हो गया। राणा थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
इसराना क्षेत्र के गांव परढाणा के पास राहगीरों ने देखा कि एक युवक सड़क हादसे में घायल है और अज्ञात वाहन हादसे को अंजाम देखकर मौके से खराब हो चुका है। उन्होंने हादसे की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुंह के पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन और उसके पास मिलेगा कागजातों के आधार पर उसकी पहचान गांव कुराना निवासी बलिंद्र के रूप में हुई। इसकी सूचना उसके परिजनों को देते हुए कहा कि बलिंद्र का एक्सीडेंट हो गया है और उसे एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा गया है।
सूचना मिलते ही मृतक के चाचा लखपत और अन्य परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके बेटे बलिंद्र की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतक के चाचा लखपत के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। बलिंद्र दो बेटियों और एक बेटे का पिता था और वह फैक्ट्री में नौकरी कर अपने बाल बच्चों का पालन पोषण कर रहा था।
खास खबर भी पढ़ें :-
Read More News Todayon Google News ,
Dabwali News Today : घर के बाहर बैठे बुजुर्ग की तेजधारा से कटकर हत्या,
Hisar News Today, हथियारों से भरा बैग सहित बाइक सवार 2 युवक दबोचे,
Hisar News Today शव ले जाने को लेकर मायका और ससुराल पक्ष में नोंक-झोंक,
झज्जर जेल से जमानत पर आया बैंक मैनेजर हांसी से फरार, केस दर्ज,
एक आइडिया कारोबार आपको कर सकता है मालामाल, मिलेंगे 25 लाख रुपए ,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.