Haryana Roadways employees make big announcement against anti-employee orders
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी 26 को करेंगे भूख हड़ताल
![]() |
| सरकार के कर्मचारी विरोधी फसलों को लेकर बैठक करते रोडवेज सांझा मोर्चा के कर्मचारी नेता। |
हरियाणा न्यूज चंडीगढ़: हरियाणा परिवहन विभाग के सचिव की ओर से जारी किए जा रहे कर्मचारी विरोधी फरमानों के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की बैठक में सरकार के कर्मचारी विरोधी फरमानों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी 26 जून को भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
राज्य प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चे की आवश्यक मीटिंग पेहवा में संपन्न हुई। मीटिंग में मौजूद कर्मचारी वरिष्ठ नेता जयबीर घणघस, नरेंद्र दिनोद, जगदीप लाठर, माया राम, दिनेश हुड्डा, अमित महाराणा, अशोक खोखर, संजीव कुमार, नीरज शर्मा आदि मोर्चे के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। मोर्चे के नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 23 जून 2023 को रोडवेज कर्मचारियों की कई मांगों पर सहमति जताई थी, जिनके परिपत्र जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन मानी गई मांगों को लागू नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर आए दिन कर्मचारी व विभाग विरोधी फरमान जारी किए जा रहे हैं।
चालक-परिचालक व लिपिक से अनेक तरह के कार्य लिए जा रहे हैं, परंतु कार्यों अनुसार पे ग्रेड न देकर आर्थिक नुकसान किया जा रहा हैं। चालक-परिचालक, उपनिरीक्षक, निरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों की देय अर्जित अवकाशों को कम करके आर्थिक नुकसान किया जा रहा है। चालक, परिचालकों के रात्रि ठहराव भत्ता को 30 से 10 तक सीमित करने का फरमान जारी कर दिया हैं। ओवर टाइम पॉलिसी को ताक पर रखकर चालक परिचालकों से 14-15 घंटे कार्य लेकर ओवरटाइम सीमित देकर शारीरिक व आर्थिक नुकसान किया जा रहा है।
सिरसा बस स्टैंड कर्मशाला के कर्मचारियों के कर्मचारियों को सर्विसेज रूल 2016 के साथ जोडक़र अवकाशों को कम करके प्रताडि़त किया जा हैं। गु्रप डी के कर्मचारियों से तकनीकी पद का कार्य लिया जा रहा है, जबकि प्रमोशन नहीं दी जा रही हैं। सभी प्रकार की पूर्ण प्रक्रिया के बाद भर्ती किए गए 2016 के चालकों व दादरी डिपो के 52 हैल्परों को पक्का नहीं किया जा रहा है। रोडवेज विभाग में लगभग 45 तरह की कैटेगिरी फ्री यात्रा सुविधाओं का लाभ ले रही है, परंतु 35 से 38 साल तक कार्य करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को फ्री सुविधा न देकर अन्याय किया जा रहा है।
सरकार की कर्मचारी व विभाग विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों में बहुत रोष है। सांझे मोर्चे ने इन फरमानों के खिलाफ 26 जून को महानिदेशक, अतिरिक्त परिवहन सचिव व सभी महाप्रबंधकों की तानाशाही के खिलाफ 10 से 4 बजे तक भूख हड़ताल करके ज्ञापन दिया जाएगा। अगर सरकार ने 23 जून 2023 को मानी गई मांगों को लागू नहीं किया और जारी फरमानों को वापिस नहीं लिया तो 14 जुलाई को अ बाला में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करके आगामी बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
हरियाणा के लोगों के लिए खास है रिलीज हुई फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी,
जींद की जाट धर्मशाला से हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का ऐलान, भाजपा सरकार को अल्टीमेटम, इसका साथ देने वाली पार्टी का विरोध करेंगे सरपंच,
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार,
हर किसी के काम की खबरें
हरियाणा में अब विवाह पंजीकरण करवाना हुआ आसान, जाने गांव व शहर के कौन-कौन से कर्मचारी व अधिकारी कर सकते हैं विवाह पंजीकरण ,
UIDAI free Aadhar Card update : फिर बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन , जाने कब तक कर सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट ,
चुनाव होते ही सरकार ने बंद किया राशन: राशन बचाने के लिए आधार अपडेट सेंटर पर उमड़ी भीड़, बैठने तक की व्यवस्था नहीं ,
म्हारे मंडेरे पे बोले ऐ टटीरी,जै मेरे छोरी होजा ! Hey Tittiri said on my doorstep, come become my daughter,
झुलसा रहा जून, AC कुलर सब हुए फेल, राहत की उम्मीद अभी बाकी, एक सप्ताह बाद राहत की उम्मीद,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.























