https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

किसानों का दिल्ली कूच : शंभू, खनौरी बॉर्डर पर हंगामा ; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Farmers march to Delhi: Uproar at Shambhu, Khanauri border;  Police released tear gas shells

Screenshot 2024 0213 155739खनौरी बॉर्डर पर आगे बढ़ते युवा किसान। 

हरियाणा न्यूज चंडीगढ़ : किसानों ने पूर्व निर्धारित योजना के तहत मंगलवार सुबह 10 बजे पंजाब के फतेहपुर से दिल्ली कूच के लिए रवाना हुए। इससे पहले किसान नेताओं ने प्रेसवार्ता करते हुए किसान नेता सरवन सिंह ने कहा कि किसान देश की जनता के लिए अन्न उगता है, लेकिन देश की तानाशाह सरकार ने किसने की राहों में कीलें उगा दी हैं। सरकार सरेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्थानीय लोगों पर ऐसे अत्याचार किए हैं कि उन्हें कभी भुला नहीं जा सकता और अंग्रेजों के शासन में हिंदुस्तानियों पर हुए जुल्म की कहानी भी इसके आगे बौनी नजर आ रही है। 

Screenshot 2024 0213 155726

उन्होंने कहा कि किस पिछले काफी सालों से एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, किसान और मजदूरों का कर्ज माफी सहित अनेक मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन गूंगी बहरी सरकार आम जनता के हितों को अनदेखा कर उन्हें तानाशाही से दबाने की कोशिश करने में लगी हुई है। किसान नेताओं ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की मौजूदा सरकार किसान मजदूर और छोटे व्यापारियों के हितों का हनन कर रही है और जो भी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसकी आवाज को दबाने के लिए उन पर गोले बरसाए जा रहे हैं। 

आपको बता दे कि पूरे दिन का घटनाक्रम इस तरह से शुरू हुआ मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे किसानों ने शंभू बॉर्डर के पास प्रेस वार्ता कर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया। उसके बाद फतेहपुर से हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली और गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली की तरफ आगे बढ़े। भारी तादाद में किसानों के पहुंचने से पहले आसपास के किसान शंभू बॉर्डर पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ट्रैक्टर ट्रालियों का काफिला करीब 12:00 बजे शंभू बॉर्डर पहुंचा तो पुलिस की तरफ से अनाउंस किया गया कि इस एरिया में धारा 144 लागू की गई है ऐसे में पांच या उससे अधिक आदमी एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते और ना ही कोई किसी भी प्रकार की अनाउंसमेंट कर सकता है। पुलिस प्रशासन की तरफ से हिदायत दी कि सरकार ने किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन रैली जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई हुई है।

 लेकिन किसानों ने प्रशासन की एक न सुनी और वह आगे बढ़ने लगे तो पुलिस प्रशासन की तरफ से उनकी तरफ ड्रोन की सहायता से आंसू गैस के गोले छोड़े गए। आंसू गैस के गले गिरने से उनकी चपेट में आने वाले लोगों की आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो गई। इसके बाद किसान हाईवे के किनारे खेतों में चले गए। लेकिन पुलिस ने किसानों को वहां से भी के दिया और करीब 2 घंटे तक बीच-बीच में पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई शुरू रही।

वही खनौरी बॉर्डर पर भी किसने और पुलिस के बीच मुतभेड़ हो गई। यहां पर पंजाब के किसानों की अगुवाई करने के लिए हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ अन्य किसानों के साथ पहुंचे हुए थे। यहां पर भी पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने की सूचनाएं मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक पंजाब के किसान हरियाणा के किसी भी बॉर्डर को पार नहीं कर पाए थे। 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://aiharsoreersu.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading