Haryana Roadways bus collides with truck on GT Road, bus driver dies in accident
![]() |
| ट्रक से टक्कर होने के बाद फुटपाथ पर चढ़ी रोडवेज की बस। |
हरियाणा न्यूज टूडे/ कुरुक्षेत्र: दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे ( जीटी रोड) पर गांव झिरबड़ी के समीप पुल पर हरियाणा रोडवेज की बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इसमें बस चालक की इलाज के दौरान एलएनजेपी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बस चालक की पहचान करीब 45 वर्षीय मुकेश कुमार निवासी भिवानी के रूप में हुई है। हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्रियों को भी चोंटे आई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को हरियाणा रोडवेज की बस गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही थी। बस जब जीटी रोड पर कुरुक्षेत्र के गांव झिरबड़ी के समीप पुल पर चढने लगी तो बस की आगे चल रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर के उपर चढ़ गई। इस हादसे में बस चालक सहित बस में सवार सवारियां घायल हो गई। क
बस में करीब 35 सवारियां थी
जिसमें 18 सवारियों को चोंटे आई। हादसे के बाद मौके पर डायल 112 की गाड़ी पहुंची और घायलों को एंबुलैंस की मदद से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां इलाज के दौरान बस के चालक मुकेश की मौत हो गई। अस्पताल में 6 यात्री उपचाराधीन है जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
एलएनजेपी अस्पताल की पीएमओ डा. अनुपमा ने बताया कि बस में सवार यात्रियों में 18 अस्पताल में दाखिल हुए थे जिनमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। 6 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है जिनकी स्थिति पहले से ठीक है। इसके अलावा अन्य मरीजों को मामूली चोंटे आई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
राहुल गांधी का ताजा भाषण सुनने के लिए क्लिक करें,
प्रियंका गांधी आज हरियाणा में रोड़ शो ,
Hansi News: 2.4 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क में धांधली, दुकानदार भड़के,
हरियाणा न्यूज व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइन करे,
हिसार जिले में अब बिना मान्यता वाले स्कूलों की खैर नहीं, प्रशासन ने दिया एक सप्ताह का समय, बंद नहीं किए तो होगी कार्रवाई ,
खरखौदा न्यूज : कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट,
जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.























