Hansi News: soldier car caught fire when he stopped to fill petrol at petrol pump in Narnaund

फौजी के जज्बे को लोगों ने किया सेल्यूट


जींद भिवानी मार्ग पर गांव बास में कार में लगी आग।

हरियाणा न्यूज/नारनौंद: नारनौंद क्षेत्र के जींद  भिवानी मार्ग पर बास अनाजमंडी के पास स्थित हिन्दूस्तान पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने रूके फौजी की कार में अचानक आग लग गई। आग लगी देख पेट्रोल पंप पर हडक़ंप मच गया। इसी बीच फौजी तुरंत आग लगी कार को भिवानी चंडीगढृ मार्ग पंप से दूर ले गया और अपना आईकार्ड  निकालकर बस में सवार होकर डयूटी के लिए रवाना हो गया। फौजी के इस जज्बे को देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने उसे सेल्यूट किया।

उगालन गांव से हिसार कैंट में ड्यूटी पर आ रहा था फौजी अजीत 

मिली जानकारी के मुताबिक उगालन निवासी अजीत सिंह आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत है और इन दिनों फौजी अजीत  सिंह की डयूटी हिसार केंट में है। मंगलवार की सुबह अजीत डयूटी पर जाने के लिए अपनी कार लेकर घर से निकलकर  गांव बास पहुंचा तो उसे गाड़ी में तेल डलवाने की जरूरत लगी। तो उसने बास अनाज मंडी के पास  स्थित हिन्दूस्तान पेट्रोलियम के पंप पर गाड़ी को रोक दिया तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने फौजी अजीत सिंह को बताया कि तुम्हारी गाड़ी के इंजन में आग लगी हुई है और आग की बात सुनते ही पेट्रोल पंप पर हडक़ंप मच गया।
हरियाणा में सुहागरात मनाने गए दुल्हा-दुल्हन, सुबह दुल्हे का शव फंदे पर लटका मिला, शादी की खुशियां मातम में बदली, गांव में हड़कंप ,



 गाड़ी में लगी आग की परवाह किए बिना जलती गाड़ी को ले गया पेट्रोल पंप से दूर

फौजी अजीत सिंह ने फौजी का जज्बा दिखाते हुए आग लगी गाड़ी को तुरंत पेट्रोल पंप से  बाहर निकाला और भिवानी चंडीगढ़ मार्ग पर दूर जाकर रोक दिया। गाड़ी में आग लगी देख राहगीरों व ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच फौजी  अजीत का आई कार्ड गाड़ी में रह गया तो उसने  हिम्मत दिखाते हुए जलती कार से अपना आई कार्ड निकाल लिया और जींद से भिवानी जा रही बस में सवार होकर डयूटी के लिए निकल लिया। अजीत फौजी के इस जज्बे को देखकर वहां पर मौजूद  लोगों ने उनकी हिम्मत और डयूटी के प्रति सजगता व निष्ठा को देखते हुए उन्हें सेल्यूट किया।


जेसीबी ने किया आग पर कब उठाने का प्रयास नहीं मिली सफलता तो दमकल ने पाया काबू

वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बास थाना  पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। जब तक दमकल की गाड़ी वहां पर पहुंचती  इसी बीच वहां से गुजर रही एक जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। परंतु  बोनट के नीचे इंजन में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।  कुछ ही देर बार दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तक तक फौजी अजीत सिंह की गाड़ी काफी जलकर राख हो चुकी थी।




ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading