It was costly for the youth of Jamni village near Pillukheda Mandi to post photo with weapons on social media.
![]() |
| प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज जींद : सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो डालने के मामले को लेकर पिल्लूखेड़ा मंडी के नजदीकी गांव जामनी निवासी एक युवक जिला पुलिस के राडार पर आ गया है। थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है। थाना पिल्लूखेड़ा के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार व सिपाही विकास की टीम गश्त दौरान जामनी बस स्टैंड पर मौजूद थी कि इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि साहिल नामक शख्स ने अपनी हथियारों सहित फोटो सोशल मीडिया पर डाल रखी है।
पुलिस द्वारा आरोपी की आई.डी. खोलकर चैक की गई तो उसमें साहिल की हथियारों के साथ वीडियो व फोटो अपलोड हुई मिली। आरोपी की पहचान साहिल निवासी जामनी थाना पिल्लूखेड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हथियार के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड करके आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है तथा आम नागरिकों के मन में डर व दहशत फैलाई है। इस प्रकार हथियारों सहित फोटो डालना शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध है, भले ही हथियार लाइसैंसी ही क्यों न हो।
वहीं थाना पिल्लूखेड़ी के सब इंस्पैक्टर राजेश कुमार व सिपाही विकास की टीम को जामनी बस स्टैंड पर गश्त दौरान सूचना मिली कि मोहित निवासी जामनी ने अपनी आई.डी. पर हथियार के साथ फोटो व वीडियो अपलोड कर रखी है। इस पर मोहित शर्मा जींद आई.डी. खोलकर देखी गई तो मामला सत्य पाया गया।
आरोपी द्वारा ऐसा करके आपराधिक प्रवृति को बढ़ावा दिया गया है तथा आम जनता के मन में डर व दहशत फैलाई गई है। थाने में दोनों आरोपियों पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश के उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है।
ये समाचार भी पढ़ें : नीचे दी गई लाइन पर टच करें खबर ओपन हो जाएगी
25 साल पहले जवानी में किया मर्डर : बुढ़ापे में गिरफ्तार
जींद में पति की हत्यारोपित महिला गिरफ्तार
हरियाणा में ठंड का सितम : मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर हिसार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एडीजीपी की बनाई फेक फेसबुक आईडी : पुलिस ने आरोपित को लिया रिमांड पर
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















