Attack by entering the principal’s office, three miscreants caught
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हरियाणा न्यूज, फतेहाबाद :
रतिया के सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( senior secondary School ) में घुसकर शुक्रवार को कुछ हथियारबंद युवकों द्वारा हंगामा करने और प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों के साथ मारपीट करने के मामले में रतिया शहर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अमनदीप, बृषभान व शमशेर निवासी रतिया बताया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग तलवार व डंडे बरामद किए है।
तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जहां अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया। शहर थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि मामले में 4-5 अन्य युवक भी शामिल बताए जा रहे हैं उनके घरपकड़ को लेकर पुलिस पुलिस टीम गठित की गई है तथा जल्दी अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुंडा तत्व को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे पीरियड में एक आउटसाइडर युवक स्कूल में घुस आया और क्लास से एक विद्यार्थी को बाहर निकालने के लिए कहने लगा।
प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उक्त युवक को समझा-बुझाकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि इस बात से युवक खफा हो गया और एक घंटे बाद डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा अपने साथियों को स्कूल के अंदर वाले गेट से लेकर स्कूल में घुस गए और रॉड, तलवारें, चाकू से प्रिंसिपल के रूम में घुस गए और वहां मौजूद प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर दिया। जब वहां मौजूद दो स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल को बचाना चाहा तो उन पर भी हमला कर दिया।
इन युवकों ने कमरे के बाहर पड़े हुए फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की और धमकी देते हुए स्कूल से भाग गए। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्य सिटी थाना में पहुंचे और थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में प्रिंसिपल ने कहा कि यह युवक दोबारा फिर से हमला कर सकते हैं। वारदात में शामिल अन्य लड़कों की पहचान की जा रही है।