Double murder in Fatehabad, wife and jija were killed by chopping them

मौके पर पहुंची पुलिस सबूत जुटाते हुए।‌

हरियाणा न्यूज/फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले के गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही जीजा और पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। ‌ इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है की वारदात को इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि हत्यारे व्यक्ति की पत्नी और उसका जीजा कुछ दिनों पहले फरार हो गए थे और उनके बीच अवैध संबंध चल रहा था जब वह रात को वापस घर आए तो उसका खून खौल उठा और उसने वारदात को अंजाम दे दिया। रतिया में डबल मर्डर की सूचना मिलते ही फतेहाबाद के एसपी आशा मोदी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया।

खेतों में पड़े जगसीर सिंह और मूर्ति देवी के शव के पास रखे बैग।

जानकारी के मुताबिक जाखल क्षेत्र के गांव चांदपुरा निवासी जसविंदर की 35 वर्षीय पत्नी मूर्ति देवी और जसविंदर के जीजा रतिया क्षेत्र के गांव बाबनपुर निवासी जगसीर सिंह के बीच पिछले चार-पांच सालों से अवैध संबंध चल रहा था। इस बात का पता उनके परिवार के लोगों को लगा तो उन्होंने दोनों को काफी समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इस बात के चर्चे पूरे गांव में हो गए तो जगसीर सिंह और मूर्ति देवी करीब 10-12 दिन पहले घर से फरार हो गए। आप है कि मृतक जगसीर सिंह अक्सर आरोपित जसविंदर की बहन के साथ भी मारपीट करता था और तलाक देने की धमकी देता रहता था। 

मृतक मूर्ति देवी और जगसीर सिंह के फाइल फोटो 

बताया जा रहा है कि दोनों रात को ही वापस घर आए थे तो उन्हें देखकर जसविंदर का खून खौल उठा और उसने ईंख काटने वाले द्रांत से उन पर एक के बाद एक कई बार कर दिए जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वीरवार की सुबह जब लोग उठकर घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि गांव के पास ज्वार के खेत में जगसीर सिंह और मूर्ति के शव खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं। गांव में डबल मर्डर की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। गांव के सरपंच ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। 

डबल मर्डर की सूचना आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों व फॉरेंसिक टीम को दी। डबल मर्डर की सूचना पाते ही फतेहाबाद के एसपी आस्था मोदी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। 

बताया जा रहा है कि मृतक जगसीर सिंह के एक लड़का है जिसकी उम्र 12 साल है और आरोपित की पत्नी के भी दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 6 और 12 साल की हो चुकी है। दोनों बाल बच्चेदार होने के बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उसका अंजाम अब सबके सामने है।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
Haryana News Today: जींद की धरती से सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश वासियों को दिया तोहफा, 18 योजनाओं के तहत श्रमिकों को दी सौगात
हिसार में युवती से रेप कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर रेप करने के मामले में पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
नारनौंद क्षेत्र के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पर मामला दर्ज

Hansi News: ज्यादा लाभ का झांसा देकर इन्वेस्टमेंट करवाने के नाम पर 65 हजार की ठगी ,

नारनौंद में मैडिकल हाल संचालक से लूट, घर जाते समय मारपीट कर दिया लूट की वारदात को अंजाम,
Hansi News: जमीनी विवाद में 2 भाइयों पर कस्सी व गंडासी से हमला
धान की फसल में बौनेपन की समस्या का कैसे होगा समाधान, धान की फसल के इस बिमारी से बचाव के उपाय
लापरवाही…सड़कों पर बिखरी निजी केबल दुर्घटनाओ को दे रही न्योता!,
Barwala Hisar News: किसान ने गौशाला को किया ट्रैक्टर दान,


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading