Troubled by blackmail in Barwala, a young man committed suicide by swallowing poisonous substance
एक युवती सहित दनौदा व बलंभा गांव के युवकों के खिलाफ ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज
हरियाणा न्यूज/बरवाला: बरवाला के नजदीकी गांव सरहेड़ा के एक युवक ने अज्ञात पस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक को जींद जिले के गांव दनौदा व रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव बलम्भा गांव के युवक युवती उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
भाई ने फोन पर वीडियो बनाकर बताई कहानी
पुलिस को दिए ब्यान में गांव सरहेड़ा निवासी संजय ने बताया कि वो दो भाई और एक बहन हैं। उसका भाई बहन उससे बड़े हैं और बहन शादीशुदा हैं। वो खेतीबाड़ी के साथ साथ पशुपालने का काम करते हैं। उसके भाई ने फोन में वीडियो बनाकर उसके पास भेजी तो वो उस समय बरवाला शहर गया हुआ था। जब उसने वीडियो देखी तो अपने पिता के पास फोन किया और अपने बड़े भाई दीपक के बारे में पूछताछ की तो बताया कि वो घर पर नहीं है। उसके बाद उसने बरवाला शहर में उसकी तलाश की। परंतु वो नहीं मिला। उसके बाद उसने अपने चचेरे भाई सुनील के पास फोन किया तो सुनील ने बताया कि दीपक तुम्हारे घर पर है और चार पाई पर लेटा हुआ है।
संजय ने बताया कि कुछ समय के बाद घर से उसके पास फोन आया कि दीपक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है तो वो तुरंत ही घर पहुंचा और उसे बरवाला के जनता अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान मंगलवार को उसके भाई की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने संजय के ब्यान पर जींद जिले के दनौदा निवासी सोनू व रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव बलंभा निवासी अजय सहित एक युवती सहित लिजवाना गांव के दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्ट करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मृतक के भाई का आरोप: दनौदा, बलंभा के युवकों ने किया ब्सलैकमेल, लिजवाना के युवक पर भी आरोप
वहीं मृतक के भाई संजय ने बताया कि सोनू और अजय एक युवती के साथ मिलकर उसके भाई दीपक को ब्लैकमेल कर दस लाख रूपए की डिमांड कर रहे थे। इसकी वीडियो उसके भाई ने जहर निगलने से कुछ देर पहले ही दीपक ने फोन में बनाकर उसके पास भेजी थी। संजय ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो अपने भाई को उपचार के लिए बरवाला लेकर जा रहे थे तो रास्ते में गाड़ी में उसके भाई ने बताया कि जींद जिले के गांव लिजवाना निवासी दिनेश उनसे 45 लाख रूपए की भेंसे खरीदकर ले गया था और अब तक पैसे नहीं दिए। जब पैसे मांगें तो उसने देने से मना कर दिया। सोनू, अजय व सुशीला के ब्लैकमेल व दिनेश के द्वारा लाखों रूपए देने से मना करने से आहत होकर उसके भाई ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

