Chaos at HP Cotton Mill in Mayyar village, administration takes charge of mock drill.

एसडीएम जयवीर यादव ने संभाली कमान, कहा विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए पूरे होश के साथ जोश से करना चाहिए कार्य

हरियाणा न्यूज हिसार, सुनील कोहाड़: हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मय्यड़ गांव स्थित एचपी कॉटन मिल परिसर में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी माहौल देखने को मिला। प्रशासन को इसकी भनक लगते ही प्रशासन के अनेक विभाग एचपी कॉटन मिल की तरफ दौड़ पड़े और तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। प्रशासन की तरफ से मिल में हुई आगजनी पर तुरंत ही काबू पाया गया और अंदर फंसे कामगारों को रेस्क्यू किया गया। इसकी भनक लगते ही एसडीएम जयवीर यादव मौके पर पहुंचे और प्रशासन द्वारा तीव्रता से की कार्य की सहराना की। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को हर समय इतने ही मुस्तदी से कार्य करना चाहिए।

 हिसार जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी द्वारा राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस फोर्स भटिंडा की सातवीं बटालियन के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल के माध्यम से जिला प्रशासन ने आगजनी जैसी आपदा पर काबू पाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसडीएम जयवीर यादव ने मॉक ड्रिल कार्यक्रम की अध्यक्षता की। तहसीलदार अनिल कुमार ,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस फोर्स से निरीक्षक नवदीप यादव तथा सीडीआई से रमेश कुमार सहित लगभग तमाम विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

   एसडीएम जयवीर यादव ने मॉक ड्रिल के उपरांत कहा कि आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं काफी कारगर है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के दौरान कभी भी घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि घबराहट में गलत निर्णय लेने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा शांत मन से धैर्य के साथ निर्णय लेने चाहिए। ऐसी परिस्थितियों में होश के साथ पूरे जोश से कार्य करना होता है। उन्होंने मॉक ड्रिल में विभिन्न बचाव टीमों द्वारा उठाए गए कदमों एवं अमल में लाई गई कार्यवाही की सराहना की और कहा कि वास्तविक परिस्थितियों में भी इसी प्रकार से काम करना चाहिए।

इस तरह का रहा मॉक ड्रिल का नजारा : 

शुक्रवार दोपहर करीबन 12:40 बजे एचपी कॉटन मिल परिसर में तेज सायरन की तेज आवाज सुनाई देती है। आवाज को सुनकर सभी कर्मचारी इधर-उधर भागने लगते हैं और कई कर्मचारी बाहर निकालने के बाद देखते हैं कि मिल परिसर भवन के अंदर आग लगी हुई है । कुछ कर्मचारी तुरंत इस आग को बुझाने के प्रयास में जुट जाते हैं लेकिन वे आग पर काबू नहीं पा सके। ऐसे में दूर खड़ी मिल की कुछ महिला कर्मचारी तुरंत जिला प्रशासन को आगजनी की घटना की सूचना देती हैं और कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती है और आग पर काबू पानी के प्रयासों में जुट जाती हैं।

उपायुक्त के निर्देश पर विभिन्न विभागों की 12 सेवाएं चंद मिनटों में पहुंची घटनास्थल : 

आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त ने तुरंत संबंधित विभागों की टीमों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। कुछ ही मिनट में लगभग 12 प्रकार की टीमें जिनमें कम्युनिकेशन टीम, कल्याण विभाग की टीम, कोरपस एंड डिस्पोजल टीम, जन स्वास्थ्य विभाग की टीम, परिवहन विभाग की टीम, समाज कल्याण विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, भवन एवं सड़क निर्माण विभाग की इंजीनियरिंग विंग से जुड़ी टीम, वार्डन, रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड की  सेवाएं प्रदान करने वाली टीम मौके पर पहुंची। सभी टीमों ने मोर्चा संभालते हुए अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। टीमों द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप कई अमूल्य जान बची।

कॉटन मिल परिसर में एसडीएम ने किया पौधारोपण

एचपी कॉटन मिल परिसर में एसडीएम जयवीर यादव ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह ने भी पौधारोपण किया। सभी अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन उपलब्ध करवाना है तो निश्चित रूप से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा। इसके लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं जिनमें पौधारोपण  सबसे अहम है। एचपी कॉटन मिल के यूनिट मुखिया एसके साहा भी मौजूद रहे।

आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇

रविंद्र सैनी हत्याकांड का मुख्य साजिश करता विकास नेहरा पुलिस रिमांड पर, पुलिस रिमांड में विकास नेहरा ने खोला राज, सीएम से सहमति बनने के बाद देर शाम रविंद्र सैनी का हुआ अंतिम संस्कार,

Hansi band : अपराधियों पर नकेल कसने में सरकार नाकाम, गुंडागर्दी का अड्डा बनी हरियाणा की जेल – बजरंग गर्ग,

Hansi News Today: हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी की हत्या के तार महम चौबीसी और जेल से जुड़े, रविंद्र सैनी मर्डर केस में हांसी पुलिस का बड़ा खुलासा, 

हांसी में दिल्ली हिसार नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, शव लेने से इंकार, हीरो एजेंसी के मालिक की हत्या के विरोध में लगाया जाम,

आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,

निजी स्कूल संचालकों ने डीसी और डीईओ के किए फर्जी हस्ताक्षर, 38 स्कूल संचालकों पर लटकी कार्रवाई की ‘तलवार,

Chief Minister Urban Ownership Scheme 2024 : मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति प्रमाण पत्र दिए,
नरवाना में पीट पीटकर बुजुर्ग की हत्या, पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार, पुलिस प्रशासन की फूली सांसें,
How to correct the income in the family ID : फैमिली आईडी में आय कैसे ठीक करें, समाधान शिविर में एडीसी ने बताया फैमिली आईडी में आय दुरुस्त करने का तरीका ,
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading