Due to shortage of drinking water in Sirsa, villagers locked the water tank

3 घंटे बाद एसडीओ के आश्वासन पर खोला

गांव अरनियांवाली में पेयजल किल्लत को लेकर जलकर पर ताला लगाकर नारेबाजी करते हुए ग्रामीण।


हरियाणा न्यूज/सिरसा : भीषण गर्मी में गांव अरनियांवाली में पीने के पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है इसको लेकर ग्रामीणों ने अरनियांवाली जलघर पर ताला लगा दिया है। ग्रामीणों ने सरकार व जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और पेयजल समस्या का जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। एसडीओ के आश्वासन पर 3 घंटे बाद ग्रामीणों ने जलघर केंद्र का ताला खोल दिया। गांव अरनियांवाली के जलघर पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने जलघर के मुख्य गेट पर ताला लगाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पीने के पानी की प्राप्त मात्रा में आपूर्ति करने की मांग की। 











गांव के सरपंच कृष्ण खोथ, भागा राम, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार, विमला देवी, कमला देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक साल से गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में 4 करोड रुपए की लागत से जलघर में तीन पानी के टैंक बनाए हुए हैं फिर भी पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को कई बार पीने के पानी की समस्या हल करने के लिए अवगत करवाया गया लेकिन अधिकारियों ने बार-बार चक्कर कटवाने के अलावा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्हें मजबूरन जलघर के  गेट को ताला लगाना पड़ा।












 ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक ताला लगा रहेगा। इसकी सूचना मिलने पर पब्लिक हेल्थ के एसडीओ संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पेयजल सप्लाई नहीं मिलने की बात कही। इस पर एसडीओ ने पेयजल केंद्र में नई मोटर लगाने व गांव में जहां पाइप लाइन लीकेज है उसको ठीक करवाने का आश्वासन दिया। एसडीओ ने कहा कि जल्द ही गांव में पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने ताला खोल दिया।

जींद में गाड़ी वाशिंग करते समय युवक को लगी गोली!, सफीदों रोड़ की घटना,
हिसार में दादा दादी और पोते ने किया सुसाइड, दसवें हिस्से पर खेती-बाड़ी करता था बुजुर्ग दंपति, हिसाब ना करने से परेशान होकर किया सुसाइड ,
सिवानी में एक ही रात में तीन दुकानों में हुई चोरी, घटना से नाराज दुकानदारों ने हिसार राजगढ़ मार्ग पर लगाया जाम
महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा : जाने किन गैंगों से जुड़े हुए हैं तार,

जीजेयू के सात विद्यार्थियों का जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन,
सीवरेज की समस्या से परेशानी हिसार में लगाया जाम , लोगों ने प्रशासन को भी चेतावनी कार्यालय में भर देंगे गंदा पानी,
अमेरिका भेजने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस रिमांड पर, अमेरिका की जगह भेज दिया तुर्कीये
गोल्डन धब्बे के बाहर खड़ी गाड़ी से नगदी जेवरात से भरा बैग चोरी
हरियाणा में करोड़ों की ठगी के मामले में 6 क्रिकेट बुकीज दबोचे,



Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading