हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, 5 व 10 को सक्रिय होंगे पश्चिमी विक्षोभ, किसानों की बढ़ सकती है मुश्किलें

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Weather will change again in Haryana, Western disturbances will be active on 5th and 10th, problems of farmers may increase

हरियाणा का मौसम : हरियाणा में लगातार मौसम ( weather update in Haryana) में बदलाव का दौर जारी है। इसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में बार-बार तापमान में उतार-चढ़ाव और मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। बुधवार को हरियाणा में सर्वाधिक तापमान 38.0 डिग्री सैल्सियस रहा जो नारनौल में दर्ज किया गया। सबसे कम रात्रि तापमान 13.9 डिग्री सैल्सियस करनाल का दर्ज किया गया। हिसार का दोपहर का तापमान 34.0 और रात्रि तापमान 18.0 डिग्री सैल्सियस रहा। इसके अलावा देर रात्रि हिसार व आसपास के एरिया में हल्की बूंदाबांदी हुई।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी सक्रिय होने से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एन.सी.आर. दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभों के आवागमन से बार-बार हवाओं की दिशा और गति में बदलाव हो रहा है, जिसकी वजह सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उतार-चढ़ाव होते है। जबकि मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश बूंदा- बांदी ओलावृष्टि की गतिविधियों को दर्ज किया जाता है।

हवाएं जब पश्चिमी होती है तो तापमान में बढ़ौतरी, जबकि हवाएं उत्तरी होती है तो तापमान में गिरावट दर्ज होती है। इसके अलावा दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलने से नमीं से बादलवाही साथ ही ऊपरी वायुमंडल की जेट धाराएं भी मौसम बदलाव में अहम भूमिका अदा करती है।

वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में सुबह से बादलों की आवाजाही बनी हुई है साथ ही दोपहर बाद 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गति से हवाएं चल रही है। मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। बार मौसम में बदलाव और बादल वाही से किसानों को चिंता सताने लगती है क्योंकि हरियाणा में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में फसलों की लावणी कटाई चल रही है इस मौसम प्रणाली द्वारा एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 5 अप्रैल को सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में फिर से बादलवाही और छिटपुट बूंदाबांदी से मौसम के साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने मिलेगा। उसके बाद फिर से मौसम साफ और शुष्क रहेगा । 10 अप्रैल को फिर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव बादलवाही देखने को मिलेगी।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 

Accident in HisarAccident in Hansi

Barwala News Today , Jind News Today,  Haryana biggest bank robbery  ,

Hansi News Today



Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading