Railway employees sitting on hunger strike in Haryana
![]() |
| रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे कर्मचारी। |
हरियाणा न्यूज रेवाड़ी : पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में एआईआरएफ और एनएफआईआर के आह्वान पर रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन बहाली और एनपीएस प्रणाली को बंद किए जाने की मांग को लेकर रेल कर्मी भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान एआईआरएफ और एनएफआईआर सहित अन्य संगठनों के भारी मात्रा में कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में हुंकार भरते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
इस मौके पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव, रेवाड़ी जयपुर ब्रांच के सचिव यतेंद्र यादव, यूपीआरएमएस रेवाड़ी जयपुर ब्रांच के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। भूख हड़ताल में एआईआरएफ, एनएफआईआर, एनआईसीई सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को बुलंद करते हुए सरकार से मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद की।
इस अवसर पर एनडब्ल्युआरईयू बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रेलकर्मी दिन-रात मेहनत कर देश की आर्थिक धुरी रेलवे के विकास में कड़ी मेहनत कर रहा है। उसके बावजूद केंद्र सरकार रेलकर्मियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां तक रेलकर्मियों के अधिकार पुरानी पेंशन को भी बंद कर दिया गया। जिसके चलते रेलकर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। का. यादव ने कहा कि एनडब्ल्युआरईयू के एनजेसीए के आह्वान पर सभी रेलकर्मी एकजुट है तथा वे अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने सभी युवा कर्मचारियों से आह्वान किया कि पुरानी पेंशन बहाली के इस आयोजन में अपना पूरा समर्थन और समय देवे।
इस मौके पर पेंशनर एसोसिएशन ऑफ रेलवे के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार सक्सेना ने कहा कि एनपीएस आज के कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या है और इसके लिए हमारी एसोसिएशन आखिरी दम तक लड़ाई में अपना पूर्ण समर्थन देगी।
इस मौके पर कामरेड़ यतेंद्र यादव शाखा सचिव एनडब्ल्युआरईयू, अशोक कुमार यादव शाखा उपाध्यक्ष यूपीआरएमएस, मनोज सोनी कोषाध्यक्ष, नेकवंदन शर्मा सहा. सचिव, रतन सिंह सहा सचिव, पंकज घई सहा सचिव, मुकेश यादव सहा सचिव, कृष्ण पाल सिंह सहा सचिव, संदीप कुमार सहा. अध्यक्ष, संदीप कुमार कोषाध्यक्ष, लखन लाल सहा. सचिव, परीक्षित यादव सह सचिव, देशराज यादव सहायक सचिव, संदीप कुमार सयुंक्त सचिव, रिंकू, योगेश कुमार, रिंकू कुमार, देशराज सिंह गुर्जर, पवन, पंकज कुमार, रामबिलास यादव सहित ऑल इण्डिया गार्ड कॉन्सिल रेवाड़ी के शाखा सचिव और अन्य पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में रेलकर्मी मौजूद रहे।
ये खबरें भी पढ़ें :-
वीडियो चैट और वीडियो काल से कैसे होती है ठगी, वीडियो काल और वीडियो चैट पर ठगी से कैसे बचें ?
जींद जिले के गांव में दो पक्षों के बीच चली गोलियां : गली से जा रही तीन महिलाओं को लगे छरें
घरों के बाहर बिजली के मीटर निकलने को लेकर हैबतपुर में ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीओ को लिखा पत्र
हिसार में दुकानदार और पुलिस कर्मी खुलेआम सड़क पर भिड़े ; विडियो वायरल
मिट्टी उठाने वालों का प्रदर्शन : पुरानी कहावत अनतोली मिट्टी हुई….
प्रेमी कृष्ण पर तेजधार हथियार से हमला, प्रेमिका के घर में पड़ा मिला शव, प्रेमिका फरार
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















