Accused arrested for stealing and buying mustard from Hisar grain market

      हरियाणा न्यूज/हिसार: थाना शहर पुलिस ने अनाज मंडी हिसार से चोरी हुई सरसों को चोरी करने व खरीदने के आरोपितों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में सिटी थाना पुलिस में अनाज मंडी से सरसों की फसल चोरी करने वाले जींद जिले के दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड कर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा हुआ कि उन्होंने यह सरसों की फसल करनाल जिले के एक आदमी को बेची है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की निशान देही पर पुलिस ने सरसों की फसल खरीदने वाले खरीददार को भी पकड़ लिया और तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर हिसार में सेक्टर 14 हिसार निवासी रघुनाथ में उसकी अनाज मंडी हिसार स्थित दुकान के शेड के नीचे से सरसों चोरी के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह अनाज मंडी हिसार में कमीशन एजेंट का काम करता है। उसने दुकान के सामने मार्किट कमेटी शेड के नीचे सरसों के कट्टो की ढांग लगा रखी है। 13 जून की सुबह उसने देखा कि सरसों की ढांग से करीब 40-45 सरसों के कट्टे चोरी हो गए।

 पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपित आदर्श कॉलोनी सफीदों, जींद निवासी हरदीप सिंह और बाला जी कॉलोनी सफीदों जींद निवासी संजीव उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें अदालत में पेश कर कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान आगामी पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने चोरी शुदा सरसों लहरी करनाल निवासी सतबीर उर्फ बीरा को बेची है। जिस पर पुलिस ने असंध से आरोपी सतबीर उर्फ बीरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सतबीर उर्फ बीरा से 50 हजार रुपए और 2 कट्टे सरसो बरामद की है। वारदात में प्रयोग पिकअप गाड़ी को पहले ही बरामद किया जा चुका है। उपरोक्त तीनों आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज 

हांसी के नजदीकी गांव की सरपंच निलंबित, पूरा मामला जानने के लिए टच करें

Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली,

Sirsa News Today: होटल संचालक के पक्ष में उतरे दुकानदार, दुकानें बंद कर थाने में लगाया धरना

इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा , 


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading