Accident in Adampur, Hisar: Bike rider Bhabi dies after coming under the tire of tractor
![]() |
| प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/हिसार : हिसार जिले के आदमपमुर मंडी क्षेत्र के गांव कोहली के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली के टायर के नीचे आने से बाईक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरमपुर निवासी आशीष कुमार अपनी भाभी पूनम रानी को बाईक पर बैठाकर कोहली बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। जब वो छोटी नहर को क्रास करने के बाद फैक्ट्री के पास पहुंचे तो आगे एक मिट्टी से भरा ट्रैक्टर-ट्राली चल रहा था। जब वो ट्रैक्टर-ट्राली को क्रास करने लगे तो उनके मोटरसाईकिल टै्रक्टर-ट्राली से टकरा गए और दोनों सडक़ पर गिर गए।
मिट्टी से भरा टै्रक्टर-ट्राली का पहिया पूनम के ऊपर से गुजर गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगिरों ने उन्हें उपचार के लिए अग्रोहा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने पूनम रानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि आशीष का उपचार शुरू कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस अग्रोहा मैडिकल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आशीष कुमारा के ब्यान पर सोनालिका ट्रैक्टर-ट्राली एचआर80ए-8076 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम की कारवाई शुरू कर दी।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















