हिसार के जिंदल पार्क से 2 किलो 654 ग्राम अफीम के साथ दो महिलाओं सहित चार काबू

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Four people including two women arrested with 2 kg 654 grams of opium from Jindal Park, Hisar. 

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद का नशा तस्करों पर करारा वार, 2 किलो 654 ग्राम अफीम सहित 2 महिला नशा तस्करों समेत 4 को किया काबू

 

WhatsApp%20Image%202024 06 05%20at%203.15.06%20PM

हरियाणा न्यूज/हिसार/फतेहाबाद :  हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एडीजीपी श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एवं डीआईजी सिमरदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक नितिका गहलौत के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने महत्वपूर्ण जानकारी जुटाते हुए 2 किलो 654 ग्राम अफीम सहित 2 महिला नशा तस्करों समेत 4 नशा तस्करों को थाना शहर हिसार एरिया से काबू किया है। 













इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने बताया कि इंचार्ज/निरिक्षक फतेह सिंह की अगुवाई में फतेहाबाद युनिट टीम अनुसंधान किट के संबंध में सरकारी हस्पताल हिसार गये हुए थे। तभी एक खास मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि सुनिल कुमार पुत्र संपत राम वासी मोती सिंह की ढाणी झुंझुनूं (राजस्थान), उसकी पत्नी ललिता देवी पत्नी सुनील कुमार वा कमला बाई पत्नी दुल्ले सिंह वासी गांव नयापुरा अमलावादिया नागदा जिला उज्जैन (मध्यप्रदेश) और राजू बैरागी पुत्र विष्णु दास वासी गांव पावती जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) जो अफीम तस्करी का धंधा करते हैं। राजू बैरागी ग्राहकों की तलाश में पहले से ही हिसार में मौजूद हैं। 













 सुनील, उसकी पत्नी ललिता व कमला बाई, तीनों भारी मात्रा में अफीम लेकर जिंदल पार्क हिसार के अंदर तिरंगा झंडा के पास सीमेंट के बने बैंच पर बैठे राजू बैरागी का इंतजार कर रहे हैं। घटना को सत्य मान युनिट फतेहाबाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर महिला सिपाही एवं राजपत्रित अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, AETO, JETC Range की मौजूदगी में सभी चारों आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों के पास लेडिज हैंड बैग रंग बादामी में काले रंग की चुन्नी में लिपटा हुआ एक मोमी पारदर्शी लिफाफा बरामद किया गया, जो नशीला पदार्थ अफीम थी। मौके पर कंप्यूटर वजन किया गया जो लिफाफा समेत 2 किलो 654 ग्राम मिला। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर हिसार में विभिन्न एन डी पी एस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।












 इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने बताया की पकड़े गए सभी आरोपीयों को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड पर लिया जाएगा ताकि नशा व्यापार में संलिप्त लोगों बारे पता लगाया जा सके, उनको भी किसी सुरत में नहीं बख्शा जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद के के इंचार्ज इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:-

Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading