हिसार से गुजरने वाली जम्मू तवी अजमेर ट्रेन सहित एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें बहाल, जाने कब तक कौन कौन सी ट्रेनें हुई थी रद्द

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 More than a dozen trains including Jammu Tawi Ajmer train cancelled, know till when which trains will remain cancelled

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गढ़ी रेलवे स्टेशन से गुजरती मालगाड़ी। ( फाइल फोटो)

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर: हिसार से होकर गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनिंग को रेलवे ने कैंसिल कर दिया था ,जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इनमें से कुछ ट्रेनिंग हिसार से चलने वाली थी तो कुछ ट्रेन इन भिवानी से हिसार के रास्ते पंजाब आने जाने वाली ट्रेन ने शामिल है। फिलहाल रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन ट्रेनों को 22 मई तक कैंसिल किया गया है लेकिन शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद इन सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। कैंसिल सभी 14 ट्रेन 20 मई सोमवार शाम से फिर से अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई।

उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के शंभू स्टेश न पर किसान आंदोलन के कारण हिसार से रवाना होने वाली व आने जाने वाली 14 ट्रेनों को रेलवे ने 20 से 22 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रखने की घोषणा की थी। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी कि ट्रेनों को कैंसिल किया गया था उनको पुनः एक बार फिर बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04571 भिवानी-धुरी रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04572 धुरी-सिरसा रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04574 लुधियाना- भिवानी रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04575 हिसार-लुधियाना रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04576 लुधियाना-हिसार रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04743 हिसार-लुधियाना रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04744 लुधियाना-चूरू रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04745 चूरू-लुधियाना रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04746 लुधियाना-हिसार रेलसेवा, ट्रेन संख्या 14654 अमृतसर-हिसार रेलसेवा, ट्रेन संख्या 14653 हिसार-अमृतसर रेलसेवा, ट्रेन संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋ षिकेश रेलसेवा, ट्रेन संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा 20 मई से 22 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा 20 से 22 मई तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल- धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। 12414 जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा 20 से 22 मई तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 19272 हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेल सेवा 22 मई को हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया अंबाला-पानीपत-रोहतक-दोभभाली- महम-हांसी-हिसार होकर संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 19271 भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेल सेवा 20 मई को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया हिसार- हांसी-महम डोभभाली-रोहतक-पानीपत-अंबाला होकर संचालित की जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें:-
भूपेंद्र हुड्डा बोले: आपके जोश, आपके पसीने को बेकार नहीं जाने दूंगा, बरवाला , नारनौंद और धनाना गांव में की रैली , 
हरियाणा में बोले अमित शाह : चुनाव के बाद राहुल गांधी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा
Jind News Today : कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, पति की मौेत के बाद देवर किया था करेपा,
जींद कैथल मार्ग पर हादसा : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

15 तोला सोना चोरी, चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,

हांसी में रेल की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
हिसार में पहले पति ने विवाहिता की चाकू मारकर की हत्या, करीब 15दिन पहले गांव के ही युवक से किया था अंतरजातीय विवाह

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link