30 lakh Rishwat Delhi Police inspector remand school clerk jailed
Sonipat News Today : एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक ( Rohtak ACB Teem) की टीम ने मुकद्दमे से धारा हटाने और दूसरा मुकद्दमा निरस्त करने के नाम पर 30 lakh rishwat लेने के मामले में गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के निलंबित इंस्पैक्टर का रिमांड 3 दिन बढ़वाया है, वहीं मामले में पकड़ा गया निजी स्कूल क्लर्क एक दिन के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में अन्य की संलिप्तता का पता लगाएगी।
Rohtak ACB की इंस्पैक्टर प्रमिला ने बताया था कि गांव बड़वासनी निवासी विपिन ने 1 अगस्त को शिकायत दी थी कि उनके रिश्तेदार Delhi के नरेला निवासी प्रवीन लाकड़ा प्रॉपर्टी डीलर है। उनका नरेला के ही प्रवीन गुप्ता से विवाद चल रहा है। प्रवीन गुप्ता ने उनके रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा के खिलाफ अलीपुर थाना में जबरन रुपए मांगने व मारपीट के 2 मुकद्दमे दर्ज करा रखे हैं।
मामलों की जांच दिल्ली की डिवीजनल इंटैलिजेंस यूनिट ( Delhi divisional intelligency unit ) में तैनात इंस्पैक्टर सुनील जैन के पास थी, जिसमें जबरन रुपए मांगने के मामले में धारा हटाने और मारपीट के मामले को निरस्त करने के नाम पर 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। दोनों के बीच 70 लाख रुपए में सौदा हुआ था। विपिन ने बताया था कि सुनील जैन के भाई का सोनीपत में स्कूल है। रिश्वत के 30 लाख रुपए लेकर Sonipat district village जाहरी के पास स्कूल में बुलाया गया था।
1 अगस्त को रिश्वत के 30 लाख रुपए private school में कार्यरत क्लर्क संदीप को इंस्पैक्टर सुनील जैन के नाम पर दिए थे। इंस्पैक्टर प्रमिला की टीम ने संदीप को रंगे हाथ गिरफ्तार कर बोरे में भरी रिश्वत की राशि बरामद कर ली थी। बाद में डी.एस.पी. रोहतक सोमबीर सिंह की टीम ने इंस्पैक्टर सुनील जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया था।
रविवार को दोनों को अदालत में पेश किया, जहां इंस्पैक्टर का रिमांड 3 दिन बढ़वाया गया है। सुनील जैन से पूछताछ कर मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जाएंगे। दिल्ली से भी साक्ष्य व कागजात जुटाए जाएंगे। साथ ही मामले में अन्य की संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जाएगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.