34 candidates jumped into the fray from Uchana constituency, the fate of two bigwigs is at stake , Uchana assembly election update
Haryana News Today : जींद जिले के उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने बताया कि शुक्रवार को उचाना सरल केंद्र में 25 उम्मीदवारों द्वारा भरे 34 नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी का कार्य सामान्य पर्यवेक्षक कृष्णा आदित्य की उपस्थिति में हुआ।
उचाना विधानसभा क्षेत्र से कुल 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए थे। 4 उम्मीदवारों द्वारा दोबारा नामांकन दाखिल किया गया था और 5 व्यक्तियों द्वारा कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अपने नामांकन दर्ज किए थे। कुल 34 नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई जो सभी वैध पाए गए। उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर सांय 3 बजे तक संबंधित उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते है।
नामांकन वापिस लेने के लिए संबंधित उम्मीदवार द्वारा फॉर्म 5 भरकर देना अत्यंत जरूरी है। अगर उम्मीदवार नहीं है तो फार्म 5 भरने के लिए कैंडिडेट, एजैंट और प्रस्तावक को उम्मीदवार की लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य है। फॉर्म 5 भरने के बाद नामांकन पत्र वापिस नहीं किया जा सकता। उसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे।
आर्य ने सभी स्क्रूटनी के दौरान आए सभी उम्मीदवारों से कहा कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना करना सुनिश्चित करें। रैली, रोड शो व अन्य कार्यक्रमों के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। उम्मीदवार रैली, रोड शो व अन्य कार्यक्रमों की अनुमति के लिए 48 घंटे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
अगर कोई उम्मीदवार इन आदेशों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार निखिल सिंगला व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















