आप नेता ने साधा निशाना, सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं से जवाब-तलबी शुरू करें जनता

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

AAP leader took aim, people should start demanding answers from the ruling and opposition leaders

आप नेता बोले, वादे पूरे नहीं करता सत्तापक्ष, कोसने में समय निकाल देते विपक्षी नुमाइंदे

Hisar News : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने जनता से अपील की है कि वह चुनावी वादें पूरे करवाने के लिए सत्तापक्ष व विपक्षी दलों से जवाब-तलबी शुरू करें।
उन्होंने कहा कि चुनावी वादे पूरे करना जहां सत्ता में आने वाले दल की जिम्मेवारी है वहीं इन वादों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करना विपक्षी दल की भी जिम्मेवारी है लेकिन आमतौर पर विपक्षी दल केवल सरकार को कोसने में ही अपना समय निकाल देते हैं। दलबीर किरमारा पार्टी के जनसंपर्क अभियान के तहत बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव लाडवा, माइयड़ व भगाना में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। photo 17249011202523540218085462867538उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को छोडक़र अब ऐसे दल मिलना मुश्किल हो गया है, जो अपनी जिम्मेवारी समझकर चुनावी वादे पूरे करें। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनते ही जहां चुनावी वादे पूरे किए वहीं पंजाब में भी पहली कलम से सभी वादे पूरे किए। दूसरी तरफ भाजपा सरकार है, जिसने जनता को ढ़ेरों सब्जबाग दिखाए लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। जब किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों ने भाजपा को उसके वादे याद दिलाए या जनविरोधी नीतियों का विरोध किया तो आंदोलन करने वालों की आवाज को लाठी के दम पर दबाने का प्रयास किया गया।उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दल ने जनता की आवाज को सही ढंग से उठाई होती या आंदोलनकारियों का ईमानदारी से साथ दिया होता तो सत्तापक्ष की हिम्मत नहीं होती कि वह लाठी का सहारा ले सके। दलबीर किरमारा ने कहा कि अब जनता को बार—बार सरकार बदलने की परिपाटी छोडक़र व्यवस्था बदलने के लिए आगे आना होगा। जनता को चाहिए कि वह सत्तापक्ष को चुनावी वादे पूरे करने के लिए मजबूर करें और उसे समय-समय पर याद दिलाएं कि उसने चुनाव से पूर्व जनता से क्या वादे किए थे। इसी तरह विपक्षी दल को भी यह बताना होगा कि आपकी भी जनता के प्रति जिम्मेवारी है, भले ही विपक्षी दल सत्ता से थोड़ा दूर रह जाता है लेकिन जनता उनके नुमाइंदों को भी वोट देती है और विपक्ष के जो सदस्य चुनाव जीतते हैं, उन्हें जनता के प्रति अपनी जवाबदेही निभानी चाहिए।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जो मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में अपनी जिम्मेवारी समझती है और सत्ता में आने पर उसे पूरा करती है। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दें।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading