Accident near yaduvanshi School in Jind Bhiwani Road
Jind Accident : जींद-भिवानी रोड पर गांव ईगराह के पास हुए दो कारों की टक्कर से हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक नारनौंद क्षेत्र के गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
यदुवंशी स्कूल के पास एक्सीडेंट
मृतक व्यक्ति गांव खांडा खेड़ी निवासी नवदीप के पिता कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि नवदीप 19 अक्तूबर को अपनी कार में सवार होकर गांव खांडा खेड़ी से जींद की तरफ जा रहा था। जब वह यदुवंशी स्कूल के पास पहुंचा तो एक अन्य कार जींद की तरफ से आ रही थी। उसके चालक ने उसे तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए अचानक नवदीप की गाड़ी की साइड में टक्कर मारकर Accident कर दिया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवदीप की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस टक्कर से उसकी कार की साइड उल्टी हो गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने नवदीप को गाड़ी से बाहर निकाला और accident में लगी चोटों से गंभीर रूप से घायल नवदीप को एम्बुलैंस के द्वारा उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
अस ्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल की हालत को गम्भीर देखते हुए इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया, लेकिन Accident में लगी गंभीर चोटों के कारण नवदीप की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

















