Accident on Delhi Hisar Highway, 6 vehicles including roadways bus collided in Madina village
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Rohtak Haryana News : तीन दिनों से संभोग के साथ-साथ कोहरे ने भी हरियाणा प्रदेश को अपने आगोश में लिया हुआ है और पिछले तीन दिनों से ही अनेक हादसे सामने आ रहे हैं। गुरुवार को पूरा इतना ज्यादा छाया हुआ था कि प्रदेश के कोने-कोने से सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर रोहतक के मदीना टोल के पास हरियाणा रोडवेज की बस सहित 6 गाड़ियां आपस में टकरा जाने से एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर रोहतक जिले के गांव मदीना के पास राजा वाली गौहर के पास हाईवे पर बने कट के एक कैंटर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और एक के बाद एक छह गाड़ियां आपस में टकरा गई एक्सीडेंट हो चुके इन वाहनों को पीछे से रोडवेज की बस भी टकरा गई।

बस की टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई और काफी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस की ईवीआर गाड़ी पर तैनात हवलदार जितेंद्र ने बताया है कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मदीना गांव के पास राजा वाली गौहर क्रॉसिंग के नजदीक करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई हुई हैं और इनमें एक रोडवेज की बस भी शामिल है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं।
हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा : माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर
Major accident on Hansi Jind Road : हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा; माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर
हरियाणा की ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.haryana-news.in
पानीपत में ट्रक ने मचाया तांडव, रॉन्ग साइड आकर ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत
Truck wreaked havoc in Panipat : पानीपत में ट्रक ने मचाया तांडव, रॉन्ग साइड आकर ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत