Adampur Mandi News,
हरियाणा न्यूज/हिसार: आदमपुर मंडी में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आदमपुर थाना पुलिस ने बिजली कर्मचारी एएलएम राहुल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
12 साल की लड़की अफीम सहित काबू, रेलवे स्टेशन पर पांच लाख रुपए की अफीम सहित नाबालिग लड़की ! #हिसार
पुलिस को दी शिकायत में बिजली निगम आदमपुर में तैनात एएलएम राहुल ने बताया कि तेज आंधी की वजह से एक जून को लाइन ब्रेक डाऊन हो गई थी। जब वो महाबीर और गौरव एएलएम के साथ लाईन को चैक कर रहे थे तो दड़ौली रोड़ पर आरा के पास एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया। जब उन्होंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा तो वो गाली गलौच करने लगा और नीचे उतरकर उसका मोबाल फोन भी ईंट मारकर तोड़ दिया। उसके साथ दो तीन अन्य युवक भी आए और उनके साथ मारपीट की। कुछ समय के बाद वो फिर से दौबारा ब्रेजा गाड़ी लेकर आए और उन पर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। पेड़ की आड़ लेकर उन्होंने अपना बचाव किया। लेकिन तीनों युवकों ने डंडों व लोहे की राडों से उसके ऊपर हमला कर दिया।
झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख तीनों कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। आदमपुर पुलिस ने एएलएम राहुल की शिकायत पर चूली कलां निवासी देवेन्द्र व विजेन्द्र सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एएलएम राहुल का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।
Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll Results LIVE: India’s Biggest Election Coverage.. #livehindinews,
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















