Adampur News: Dispute over setting fire to garbage
Adampur News : आदमपुर की बोगा मंडी में दो दुकानदारों के बीच कुड़े में आग लगाने को लेकर झगड़ा हो गया। दुकानदार पिता-पुत्र द्वारा दुकान में घुसकर गाली गलौच व तेजधार हथियार लेकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के गांव मौचीवाली निवासी पंकज ने बताया कि उसकी बोगा मंडी में प्लास्टिक के सामान की दुकान है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान में साफ-सफाई करने बाद दुकान के सामने कचरा जला रहा था।
दुकान में घुसकर तेजधार हथियार से हमला
उसी समय राजकुमार मौके पर आया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। कहने लगा की यहां कचरा क्यों जलाया है। फिर उसने अपने लड़के अमन को मौके पर बुला लिया। अमन के हाथ में तेजधार हथियार चाकू था। अमन व राजकुमार ने उसकी दुकान में घुसकर हमला कर दिया तो बीच. बचाव करने के लिए उसका साथी डिंग निवासी विनोद मौके पर आ गया।
शोर सुनकर पहुंचे अस्पताल के दुकानदार
आरोप है कि राजकुमार व अमन ने दोनों के साथ मार पिटाई कर चाकू मारने की कोशिश की। शोर सुनकर पड़ोसी दुकानदार भी मौके पर आ गए और बीच-बचाव किया। पुलिस में पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर दोनों पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।