Alewa SDO filed a case against the Sarpanch
सरपंच ने कहा एमबी भरने के नाम पर मांग रहा था- कमीशन मांग रहा था
Jind News : अलेवा खंड के पंचायती राज Alewa SDO ने बधाना गांव के सरपंच पर कार्यालय में घुसकर गाली गलौज, धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है। वहीं सरपंच का कहना है कि एसडीओ एमबी पर हस्ताक्षर करने की एवज में दस प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। जब उसने देने से मना कर दिया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया।
अलेवा पंचायती राज एसडीओ राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 मई को कार्यालय में सरपंच अलेवा व जेई के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान बधाना गांव के सरपंच राममेहर सिंह उसके कमरे में आ गया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए बदतमीजी करने के अलावा गाली-गलौज की। एसडीओ ने मामले की शिकायत पुलिस को देने के अलावा उच्चाधिकारियों को दी।
पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व बदतमीजी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अलेवा थाना प्रभारी पीएसआइ आशीष ने बताया कि पुलिस द्वारा पंचायती राज एसडीओ राजेंद्र सिंह की शिकायत पर बधाना गांव के सरपंच के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व बदतमीजी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
सरपंच ने कहा- आरोप झूठे, डीसी को दी शिकायतः गांव बधाना के सरपंच
राममेहर ने पंचायती राज एसडीओ राजेंद्र सिंह पर 10 प्रतिशत कमीशन नहीं देने पर झूठे मुकदमें में फंसाने तथा धमकी देने के आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डीसी को दी है। डीसी को दी शिकायत में बधाना गांव के सरपंच राममेहर ने बताया कि उसने पंचायती विभाग के दिशा निर्देशानुसार गांव में हर्बल पार्क व धन्ना भगत चौंक से लेकर महाराजा सूरजमल चौक तक फिरनी पर मिट्टी भरत का कार्य करवाया था। जिसके आधार पर जेई व एसडीओ ने एमबी भरी थी। जिसकी कुल लागत 25 लाख रुपये के करीब थी, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद एसडीओ के पास पहली एमबी पर हस्ताक्षर करवाने के लिए गया तो उसने करीब 12 लाख रुपये की एमबी पर हस्ताक्षर कर दिए तथा 10 प्रतिशत कमीशन देने की बात कही। जिससे उसके द्वारा मना कर दिया। इसके बाद एसडीओ ने कहा कि उसकी शेष बची हुई 13 लाख रुपये की राशि की एमबी पर कमीशन देने के बाद ही हस्ताक्षर करेगा। इस मामले को लेकर उसने सरपंचों की बैठक बुला ली और इसकी शिकायत बीडीपीओ अलेवा को दे दी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.