Ambala police sudkhori par sakht karvahi
अम्बाला पुलिस अधीक्षक अम्बाला अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि अम्बाला जिले में सूदखोरी से मोटा ब्याज खाने व लोगों को कर्ज देकर शोषण करना किसी भी सूरत मे बर्दाशत नही किया जाएगा और ब्याज के बदले जमीन गहने आदि हड़पने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने बारे निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सूदखोर जरुरतमंद लोगों को ऊंची दर के ब्याज पर पैसा देकर अपने जाल में फंसाते है और फिर उनका शोषण किया जाता है। ऐसे सूदखोरों की गतिविधियों पर Ambala police द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। ऐसे सूदखोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया हैं। जिला अम्बाला में सूदखोरी का कार्य करने वाले लगभग 50 सूदखोरों की पहचान कर उनके कार्यालय व आवास पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Ambala police अधीक्षक ने सुदखोरो से पीड़ित व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके साथ कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस कंट्रोल रुम अम्बाला व मोबाईल नम्बर 9729990112 पर शिकायत कर सकतें है। उन्होने कहा कि शिकायत के लिए उनके कार्यालय में भी मिल सकते है ताकि सूदखोरो के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके और लोगों को प्रताडना से बचाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ब्याज पर पैसा देकर अधिक ब्याज की मांग करता है या वसूल करता हैं तो ऐसे व्यकित की पुलिस को शिकायत करें। उन्होंने कहा कि सूदखोरों द्वारा मजबूर लोगों से बहुत अधिक ब्याज वसूलकर उनको प्रताड़ित करते है और सूदखोर जिस व्यक्ति को पैसे उधार देतें है उनसे खाली चैक, स्टाम्प पैपर व खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लेतें है। बाद में स्टाम्प पेपर पर झूठा ब्याना या एग्रीमेंन्ट लिखवा कर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करके मोटा ब्याज वसूलते है।
उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसे मामले सामने आते है कि सूदखोर गरीब और असहाय व्यक्तियों को कर्ज देकर उन्हें महंगें ब्याज की अदायगी के बोझ तले दबा देते है और बाद में मानसिक व शारीरिक प्रताडना देने लगते है। ऐसे व्यक्तियों को किसी भी हालत में बख्शा नही जाएगा।
उन्होने Ambala police के सभी प्रबंधक थाना को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सुदखोरी का कार्य करने वाले लोगों की पहचान करके उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया जाये। उन्होने सूदखोरो को भी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके विरुद्ध इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।