SGS School में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Annual sports competition organized in SGS School

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Haryana News Today : सिवानी मंडी के SGS School खेड़ा में वार्षिक खेल कूद  प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बैतोर मुख्य अतिथि गौरव कुमार मैनेजर Canara Bank Shivani Mandi ने शिरकत की। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कक्षा और ग्रुप वाइज विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपना दम खम दिखाया।

इस दौरान कैनरा बैंक मैनेजर ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन और खेलो को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलो से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ हमे निरंतर आगे बढ़ने का जुनून जज़्बा मिलता है। हम शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहते है, उन्होंने एस जी एस विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए भी कहा कि विद्यालय साफ स्वच्छ सुंदर वातावरण में बच्चो का सर्वांगीण विकास कर रहा है।

सभी अतिथियों का विद्यालय की विद्यार्थियों की बैंड परेड टीम ने सुस्वागत के साथ क्रिडा क्षेत्र तक लेकर आए,और मुख्य अतिथि ने आज के खेल आयोजन का मशाल जलाकर और आसमान में गुब्बारे छोड़कर आगाज किया,और मसाल के साथ घुड़सवारी परेड दस्ते की सलामी भी ली।

स्कूल संचालक बदन सिंह तंवर ने आए हुए सभी देव तुल्य अतिथियों का अभिनंदन और आभार प्रकट किया। आज के शानदार और सुसफल आयोजन की वही विद्यालय के निदेशक कर्नल डॉ जगत सिंह तंवर ने समस्त कर्मठ शिक्षक गण,विद्यार्थियों, अभिभावकों और समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी।

इस आयोजन में विशिष्ट अतिथियो में डॉ संजय कुमार मिश्रा, मोहन लाल वर्मा, सुरेन्द्र सिंह जांगड़ा, कृष्ण कुमार बसोड़, रवि कुमार जी, संजय कुमार केनरा बैंक सिवानी, सरपंच बिजेन्द सिंह, नवीन कुमार ढाणी बलारा , जय सिंह ढाणी हुनात धीरजा, रामधन, ललित  शर्मा, कुलदीप सैनी आदि उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link