Art Integration Capacity building program Narnaund, holi field school narnaund
होली फील्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौंद में आर्ट इंटीग्रेशन विषय पर एक Capacity building program का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र की रिसोर्स पर्सन सीबीएसई की प्रतिष्ठित प्रशिक्षिका प्रगति सिंह रहीं। उन्होंने शिक्षकों को यह समझाया कि किस प्रकार विभिन्न कलाओं – जैसे संगीत, नाटक, नृत्य, चित्रकला, लोककला एवं हस्तशिल्प – को विषय शिक्षण में सम्मिलित कर अध्यापन को अधिक प्रभावशाली, आनंददायक और विद्यार्थी-केंद्रित बनाया जा सकता है। ( Narnaund News Today )
Capacity building program के दौरान शिक्षकों ने आठ समूहों में विभाजित होकर विभिन्न विषयों से संबंधित रचनात्मक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। प्रत्येक समूह ने कला के माध्यम से शिक्षण के अलग-अलग तरीके दर्शाए — जैसे गणित के पाठ में रिदम का उपयोग, विज्ञान में मॉडल निर्माण, सामाजिक विज्ञान में नाट्य प्रस्तुति, तथा भाषा शिक्षण में गीत और कहानी के माध्यम से अभिव्यक्ति। शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाती हैं बल्कि उनमें सहयोग, संवेदना और आत्म-अभिव्यक्ति की भावना भी विकसित करती हैं।
प्रगति सिंह ने शिक्षकों को इंटर-डिसिप्लिनरी लर्निंग और एक्सपीरियेंशियल टीचिंग के सिद्धांतों से भी परिचित कराया, जिससे शिक्षण को अधिक सजीव और अनुभवात्मक बनाया जा सके।
सत्र के अंत में सभी शिक्षकों ने Capacity building program के अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें अपने कक्षा-कक्ष में नई ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। विद्यालय के प्राचार्य जगत वत्स ने प्रगति सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सत्र शिक्षकों के व्यावसायिक विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है। महासचिव जयवीर मोर एवं चेयरमैन एडवोकेट दिनेश मोर ने भी कार्यक्रम की सराहना की तथा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।















