international competitions में चमके बैडमिंटन नर्सरी हिसार के खिलाड़ी सिद्धार्थ और यशिका

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Badminton Nursery Hisar players Siddharth and Yashika shine in international competitions

Hisar News : हरियाणा पॉवर स्पोट्र्स ग्रुप कि विद्युत नगर, हिसार में स्थापित बैडमिंटन नर्सरी के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यशिका तथा सिद्धार्थ ने रायपुर में आयोजित सी. एम. ट्रॉफी इंटरनैशनल चैलेंज चैम्पियनशिप 12 से 17 नवम्बर तक हुई, इसमें एकल व युगल मुकाबलों में भाग लिया तथा इस प्रतियोगिता से पहले भी इन खिलाडिय़ों ने हैदराबाद इंटरनैशनल चैलेंज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
ये दोनों खिलाड़ी कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं तथा सिद्धार्थ ने युगांडा में आयोजित इंटरनैशनल चैम्पियनशिप में युगल मुकाबलों में देश के लिए सिल्वर मैडल भी जीता हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी जिला भिवानी के गांव धारवान बास (तोशाम) के निवासी हैं।  


इसके अतिरिक्त बैडमिंटन नर्सरी के दो खिलाड़ी विजेंद्र और योगेश ने हाल ही में युगांडा व इंडोनेशिया में आयोजित हुई इंटरनैशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेंद्र ने एकल मुकाबले में रजत पदक (युगांडा) जीता व इंडोनेशिया में दोनों खिलाड़ी क्वार्टर फाइनलिस्ट रहे।


इन सभी खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर हरियाणा व देश का नाम रोशन करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर, आई. ए. एस. पीसी मीणा  ने बधाई दी और बताया कि खिलाडिय़ों के उत्तम अभ्यास के लिए बैडमिंटन हाल का विस्तार किया जा रहा है तथा तीन नए कोर्ट निर्माणाधीन हैं, जो दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जाएंगे तथा पूरे हाल को एयर कंडीशन कर दिया गया है ताकि गर्मियों में भी खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर पाए। इसके साथ ही खिलाडिय़ों के लिए नया जिम हाल का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमें अभी दी गई जिम मशीनों के अलावा और एडवांस जिम मशीन भी लगाई जाएगी।


इन सभी खिलाडिय़ों के साथ-साथ लगभग 100 खिलाडिय़ों को विद्युत नगर में स्थापित हरियाणा पावर स्पोट्र्स ग्रुप की बैडमिंटन नर्सरी में कोच व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी  सुरेंद्र कुमार व वीरेंद्र कुमार वरिष्ठ लेखा अधिकारी के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है7 इसके अतिरिक्त  इंडिया टीम के साथ काम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फिजीओ भी खिलाडियों की ट्रेनिंग के लिए बुलाए जाते हैं1


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading