Bahadurgarh Accident in Jhajjar bypass flyover
Bahadurgarh Accident News : हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित झज्जर फ्लाईओवर पर चार गाड़ियां आपस में भीड़ गई। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के दौरान एक गाड़ी का टायर निकल कर फ्लाईओवर से जंप करते हुए नीचे सड़क पर गिर गया जिससे फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर मूंगफली बेचने वाले बाल बाल बच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बहादुरगढ़ शहर बाइपास पर एचएल सिटी के सामने झज्जर फ्लाईओवर के ऊपर एक गाड़ी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसकी वजह से उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक टकराती गई। बताया जा रहा है कि स्कोडा कर चालक द्वारा अचानक गाड़ी को ब्रेक देने की वजह से यह हादसा हुआ है।

झज्जर के बहादुरगढ़ में हुए इस हादसे में एक सोनेट गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जबकि एक स्विफ्ट दजीरे गाड़ी और पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में रोहतक जिले के किलोई गांव के रहने वाले नवीन एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहगीरों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को राहगीरों द्वारा तुरंत ही झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। बहादुरगढ़ पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर हादसा किसकी गलती से हुआ है। क्या स्कोडा गाड़ी चालक ने तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह हादसा हुआ है या उसके सामने भी कोई ऐसी स्थिति बनी कि उसे अचानक ब्रेक देने पड़े।

पुलिस मामले के निष्पक्ष तरीके से जांच करने के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक इस हादसे में कोई जनहानि नहीं बताई जा रही। अन्य गाड़ी चालकों और उनमें सवार लोगों की हालत ठीक-ठाक बताई जा रही है। अगर इन गाड़ियों में किसी का कोई परिचित सफर कर रहा है तो वह झज्जर की बहादुरगढ़ पुलिस से संपर्क कर सकता है।
हरियाणा में कांग्रेस विधायक की उड़ रही खिली, इस काम को लेकर विधायक की सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट,