Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Bahadurgarh Accident : बहादुरगढ़ में फ्लाईओवर पर चार गाड़ियां टकराई, एक बच्चे सहित तीन गंभीर

Photo 1764147426497

Bahadurgarh Accident in Jhajjar bypass flyover

Bahadurgarh Accident News : हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित झज्जर फ्लाईओवर पर चार गाड़ियां आपस में भीड़ गई। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के दौरान एक गाड़ी का टायर निकल कर फ्लाईओवर से जंप करते हुए नीचे सड़क पर गिर गया जिससे फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर मूंगफली बेचने वाले बाल बाल बच गए।

 

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बहादुरगढ़ शहर बाइपास पर एचएल सिटी के सामने झज्जर फ्लाईओवर के ऊपर एक गाड़ी चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसकी वजह से उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक टकराती गई। बताया जा रहा है कि स्कोडा कर चालक द्वारा अचानक गाड़ी को ब्रेक देने की वजह से यह हादसा हुआ है।

 

fb img 1764146303283495927749219928994

झज्जर के बहादुरगढ़ में हुए इस हादसे में एक सोनेट गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जबकि एक स्विफ्ट दजीरे गाड़ी और पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में रोहतक जिले के किलोई गांव के रहने वाले नवीन एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

fb img 1764146298530310209290379954411

राहगीरों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को राहगीरों द्वारा तुरंत ही झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। बहादुरगढ़ पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर हादसा किसकी गलती से हुआ है। क्या स्कोडा गाड़ी चालक ने तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह हादसा हुआ है या उसके सामने भी कोई ऐसी स्थिति बनी कि उसे अचानक ब्रेक देने पड़े।

 

fb img 1764146288249875152947636220052

पुलिस मामले के निष्पक्ष तरीके से जांच करने के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक इस हादसे में कोई जनहानि नहीं बताई जा रही। अन्य गाड़ी चालकों और उनमें सवार लोगों की हालत ठीक-ठाक बताई जा रही है। अगर इन गाड़ियों में किसी का कोई परिचित सफर कर रहा है तो वह झज्जर की बहादुरगढ़ पुलिस से संपर्क कर सकता है।

 

हरियाणा में कांग्रेस विधायक की उड़ रही खिली, इस काम को लेकर विधायक की सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट,

Exit mobile version