Bahadurgarh jakhoda gaon train Se kta youth
Bahadurgarh News Today : दिल्ली रोहतक रेल मार्ग पर Bahadurgarh क्षेत्र के जाखौदा गांव के नजदीक अज्ञात परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जी.आरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि Bahadurgarh क्षेत्र के जाखौदा के रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ इसकी सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक के शरीर के टुकड़े बिखरे हुए थे। आंशका जताई जा रही कि मृतक शायद ट्रेन के पायदान पर खड़ा होगा, उसी दौरान वह नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया।
करीब एक किलोमीटर तक युवक के अंग मिले। फिलहाल शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल Bahadurgarh के शव गृह में रखवाया गया। मृतक कपड़ों व आसपास के एरिया में भी ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान संभव हो सके। मृतक की पहचान से संबंधित सूचना सभी चौकियों को सूचना दी गई है।














