Bahadurgarh pranala Satyaveer hatyakand aaropi girftar
Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ थाना लाइनपार की पुलिस टीम ने परनाला के दुकानदार Satyaveer hatyakand मामले में मुख्य आरोपी को काबू किया है। थाना लाइन पार बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि थाना पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी विकास निवासी परनाला को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान Satyaveer hatyakand में आरोपित की निशानदेही से Bahadurgarh police ने वारदात में प्रयोग एक अवैध पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने 28/29 जून की रात को ही मारने की पहले योजना बनाई थी।
Satyaveer hatyakand के दौरान मृतक को गोली भी आरोपी विकास द्वारा ही मारी गई थी। दूसरी गोली न चलने पर आरोपी विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर मृतक पर ईंट से भी हमला किया था। जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपी को पूछताछ के बाद Bahadurgarh Court में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार सतबीर हत्याकांड में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















