Balsamand wine shop salesman Om Prakash murder case update
हिसार जिले के बालसमंद शराब ठेके (Balsamand Wine Shop ) पर कार्यरत सेल्समेन ओमप्रकाश की हत्या करने के मामले में स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम हिसार ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को राजस्थान के हनुमानगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हिसार सदर थाने में दर्ज बालसमंद शराब ठेके कैसे जमीन ओमप्रकाश की हत्या करने के मामले में स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने बालशमंद शराब ठेके पर सेल्समैन के पद पर तैनात ओमप्रकाश की हत्या मामले में 5 हजार रुपए के ईनामी आरोपी भादरा, हनुमानगढ़ निवासी मांगेराम उर्फ मांगी को गिरफ्तार किया गया है। ओमप्रकाश की हत्या करने के मामले में हिसार पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त ईमानी आरोपी मांगेराम उर्फ मांगी से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी बालशमंद शराब ठेके पर सेल्समैन ओमप्रकाश की हत्या की वारदात में शामिल था। जिसके बारे में बालसमंद पुलिस चौकी में डुगरगढ़ निवासी लेखराम उर्फ अमीत ने बालशमंद शराब ठेके पर सेल्समैन ओमप्रकाश की हत्या के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में लेखराम उर्फ अमित ने बताया कि वह पिछले दो-तीन माह से बालसमंद वासी कपिल व सज्जन के शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन काम कर रहा था।
उसका मौसेरा भाई ओमप्रकाश भी इन दोनों के ठेके पर चार-पांच माह से सेल्समैन था। 19 अप्रैल 2025 को कपिल ने कॉल कर बताया कि ओमप्रकाश व डूंगरगढ़ वासी सुरेंद्र हमारे ठेके से पैसे लेकर गए हैं। हम राजस्थान आ रहे हैं। उनका घर बताया। मुझे डूंगरगढ़ में बुलाया। दोपहर 3.20 बजे पहुंचा था। स्कॉर्पियो में बालसमंद वासी शिवा, बिल्ला, सुनील, टोनी, बीकानेर वासी श्रवण, मांगी सवार थे। उन्होंने मुझे धमकाकर गाड़ी में बैठा लिया और फिर सुरेंद्र के घर ले गए। वहां सुरेंद्र नहीं मिला तो ओमप्रकाश के घर लेकर चलने के लिए कहा लेकिन उसकी ढाणी नहीं जानता था।
23 अप्रैल को उन लोगों ने मुझे छोड़ दिया। 23 अप्रैल को उसने, ओमप्रकाश से संपर्क किया था जिसके कहने पर विधासर में आ गया था। 23 अप्रैल की रात को हम दोनों व एक अन्य हल्दीराम प्याऊ के पास होटल में रुके थे। 24 अप्रैल की सुबह साढ़े 7 बजे होटल पर चार-पांच लोग आए थे। उन्होंने बताया कि हम पुलिस वाले हैं। उन्होंने ओमप्रकाश की जेब से पैसे निकाले और उसको गाड़ी में बैठाकर मारपीट की। ठेकेदार कपिल काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठा था जिसको कालूराम चला रहा था। इनके साथ विनोद उर्फ मोदी, टोनी थे जो मुझे भी जबरन बैठाकर ले गए। फिर हमारे साथ मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिए और बालसमंद के ठेके पर ले आए।
कपिल ने सज्जन से कहा कि ओमप्रकाश को थाने में पेश करूंगा लेकिन सज्जन ने कहा कि पहले ओमप्रकाश से पैसों व बाइक बारे पूछताछ करेंगे। दोबारा गाड़ी में बैठा खेतों में लेकर गए और एक कमरे में जाकर मारपीट की। ओमप्रकाश को उल्टा लटकाकर पीटा। पिटाई से ओमप्रकाश की हालत खराब होने लगी तो सज्जन ने उसे अस्पताल ले जाकर इलाज करवाने को कहा और मुझे बालसमंद ठेके पर ने भेज दिया। जब ओमप्रकाश को अस्पताल में दाखिल करवाया तो डॉक्टर उसको मृत घोषित कर दिया।
हिसार जिले के युवक ने यूपीएससी में पाया प्रथम स्थान, वैज्ञानिक के पद पर चयन,
आकाश और बच्ची की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार,
कुरूक्षेत्र गौशाला हिसार में कार्यक्रम आयोजित,
घिराय मोड़ से अवैध हथियार बरामदगी मामले में सप्लायर गिरफ्तार,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.