Bam bajane par jhagra Bass village narnaund News
Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव में बम बजाने की मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अनिल निवासी बास खुर्द बिजान निवासी अनिल ने बास थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है और गत रात्रि करीब 10 बजे खाना खाने के बाद अपने दरवाजे के गेट पर बैठा था। इसी दौरान उसका पड़ोसी विक्की वहां आकर बम बजाने लगा। अनिल ने उसे बम न बजाने के लिए कहा, लेकिन विक्की ने उसकी बात नहीं मानी। जब वह वहां से उठकर जाने लगा तो विक्की ने उसका रास्ता रोक लिया और सोनू, गोलू और काला को भी बुला लिया।
आरोप है कि चारों ने मिलकर अनिल की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। शोर सुनकर उसकी पत्नी और भाई विक्रम की पत्नी ममता बाहर आई और बीच-बचाव करने लगीं, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। अनिल ने बताया कि हमलावरों ने धमकी दी कि अगर दोबारा उनके बीच आया तो जान से मार देंगे। झगड़े में अनिल और ममता दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल ( civil Hospital Narnaund ) पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर डॉ. से राय लेकर बयान दर्ज किए। डॉ. की रिपोर्ट के अनुसार अनिल को चार चोटें आई हैं जबकि ममता को एक चोट लगी है। बास पुलिस ने अनिल के बयान पर विक्की, सोनू, गोलू व काला के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल विकास को सौंपी गई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















