साइबर थाना हिसार पुलिस ने टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से Bank employee in Hisar से ठगी कर 2,23,000 की आनलाइन ट्रांजेक्शन में की गई धोखाधड़ी के मामले में तीन ओर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक यादव, रोहित यादव एवं सत्यम यादव के रूप में हुई है। ये सभी मध्यप्रदेश के ग्वालियर के संकट मोचन नगर के रहने वाले है।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपित विवेक यादव ने अपने भाई रोहित यादव के साथ मिलकर अपना बैंक खाता कमीशन पर पहले से गिरफ्तार आरोपित मनीष राजपूत को बेचा था। वे मनीष के कार्यालय में कार्यरत थे। धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को अन्य खातों में ट्रांसफर करने व निकासी में सहयोग करते थे। बैंक खाता का एक्सेस भी इन्हीं के पास था। इसी प्रकार आरोपित सत्यम यादव ने भी अपना बैंक खाता कमीशन पर मनीष राजपूत को उपलब्ध करवाया था। गौरतलब है कि 24 मार्च 2024 को साइबर थाना पुलिस को एनसीसीआरपी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। ( Hisar text message fraud News )
शिकायतकर्ता हिसार निवासी एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी ने बताया कि 21 मार्च 2024 की सुबह जब उन्होंने अपने मोबाइल पर बैंक खाता चेक किया, तो पता चला कि उनके खाता से तीन संदिग्ध ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 2,23,000 की राशि अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर हो चुकी है। मोबाइल चेक करने पर पाया गया कि उनके फोन से किसी अज्ञात नंबर पर मैसेज फारवर्ड किए थे। ( Hisar News Today )
प्राप्त शिकायत पर साइबर थाना हिसार में संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग अंकित कर जांच आरंभ की गई। अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे एक स्कार्पियो वाहन तथा 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपितो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ( Hisar News Abtak )
Bank employee in Hisar duped of Rs 2.23 lakh by forwarding text message
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.