Barara bemausami barish se mausam suhaavana kisano ki chinta 2025
Barara News : सोमवार और मंगलवार को बराड़ा क्षेत्र में हुई बेमौसमी बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। झमाझम बारिश और ठंडी हवाओं ने फिजा में ठंडक घोल दी। तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली। जहां कुछ दिन पहले तक चुभती गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब गुलाबी ठंड की दस्तक ने मौसम को सुहावना बना दिया है।
सोमवार सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए रहे और करीब 11 बजे बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे तक चली झमाझम बरसात और तेज हवाओं ने माहौल में ठंडक भर दी। इसके बाद सोमवार रात करीब 3 बजे और मंगलवार अलसुबह दोबारा बारिश हुई, जिससे मंडी और खेतों में पानी भर गया। तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
लोगों ने बताया कि अब कूलर-एसी बंद हो चुके हैं और पंखों की रफ्तार भी कम करनी पड़ रही है। कई घरों में बच्चों को रात में हल्के गर्म कपड़े पहनाने शुरू कर दिए गए हैं। अब सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह की सैर अब और भी आनंददायक हो जाएगी। दुकानदारों के अनुसार मौसम में बदलाव के साथ ही गर्म कपड़ों और गुनगुने पेयों की मांग बढ़ने लगी है। लोगों ने कहा कि यह बारिश गर्मी के मौसम के लिए अलविदा का संकेत लेकर आई है।
जहां आमजन के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, वहीं किसानों के लिए चिंता का सबब बन गई है। बराड़ा अनाज मंडी में पहुंची धान की फसल बारिश में भीग गई। मंडी में जलभराव के कारण खुले में सुखाने के लिए पड़ी धान खराब हो रही है।
किसानों ने बताया कि खेतों में पानी भर जाने से धान बिछ गई है और दाने जमीन में जमने लगे हैं, जिससे फसल अंकुरित होने का खतरा बढ़ गया है। धान की फसल लेकर मंडी में पहुंचे किसानों ने बताया कि मंडी में निकासी की व्यवस्था न होने से भीग चुकी फसल खराब हो रही है। बारिश से खेतों में पड़ी धान सड़ने लगी है, जिससे किसानों को भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.