Barwala Barish Se hahakar, Gaon me flood
Barwala News : बरवाला क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते बरवाला शहर के साथ साथ गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बरवाला शहर के आसपास गांवों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। यह पानी पूरे बहाव से एक गांव से दूसरे गांव की ओर जा रहा है। फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई है।
मंगलवार सुबह Barwala क्षेत्र के गांव बुगाना में रमेश कुमार नामक एक व्यक्ति के मकान की छत का मलबा गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिंघवा राघो गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बारिश के चलते हालात बद से बदतर हो गए हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ने बताया कि स्कूल में कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। गांव में चार मकान धराशायी हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी स्कूल के हालात सुधारने में सरकार प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
वहीं सिंघवा राघो में बारिश से जलमग्न हो गया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेश ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग कंडम हो गई है। छत गिरने की कगार पर है। खरकड़ी गांव के बाहरी इलाके में बारिश का पानी घरों की तरफ पहुंच गया है। घिराय खरकड़ी के मध्य फिर से मंगलवार को ड्रेन टूटने से खेत जलमग्न हो गए।
बारिश से बेहाल हो गए बुगाना, सुलखनी, धांसू, मिर्जापुर, घिराय, राजली व बधावड़ सहित Barwala के गांवों में मूसलाधार बारिश हो रही है। सरसौद बिछपड़ी के नजदीक राजली की तरफ से आए पानी से गांव सरसौद को बचाने के लिए ग्रामीणों ने हाइवे पर फुटपाथ को तोड़ दिया और पानी का बहाव अगले गांव की तरफ हो गया। गांव धांसू के जलघर में पानी घुस गया है। जिसकी वजह से गांव की सप्लाई भी ठप्प हो गई है। धांसू के बाहरी हिस्से में पानी भर गया। धान्सू में ढाणीयों को पानी से बचाने के लिए ग्रामीणों ने मिट्टी के कट्टों से बांध बना दिए है।
प्रशासन में ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव को देखते हुए बरवाला खंड के सभी स्कूलों में वीरवार तक छुट्टी करने की घोषणा की है। क्योंकि स्कूलों में जल भराव होने से स्कूलों के हालात बद से बद्तर बने हुए हैं। बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चों को जल भराव में घर से बाहर निकालने से डर रहे हैं। प्रशासन द्वारा छुट्टी के ऐलान के बाद बच्चों और अभिभावक ने राहत की सांस ली है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






















