Barwala Drug taskar women Arrest Hisar police
Barwala News : हिसार पुलिस ने गश्त के दौरान बरवाला से ( Barwala Drug taskar ) दो महिलाओं को काबू किया है। पुलिस ने महिलाओं के कब्जे से हेरोइन चित्त बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं एक नारनौंद क्षेत्र की, जबकि दूसरी बरवाला की ही रहने वाली है।
हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम गश्त कर रही थी कि जब पुलिस टीम बरवाला के वार्ड नंबर 14 में पहुंची तो वहां पर दो महिलाएं संदिग्ध हालात में खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने महिलाओं के पास जाकर पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और अचानक पुलिस टीम को देखकर घबरा गई।
पुलिस टीम ने तुरंत ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों महिलाओं की तलाशी ली तो उनके पास से 41.98 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा काबू की गई महिलाओं की पहचान नारनौंद क्षेत्र के गांव डाटा निवासी संतोष व बरवाला के वार्ड नंबर 14 निवासी बिमला और प्रीति के रूप में हुई।
पुलिस तलाशी के दौरान बिमला के कब्जे से 25.84 ग्राम व संतोष के पास 16.14 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ बरवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई नशा तस्कर महिलाओं से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह यह नशा कहां से खरीद कर लाते हैं और इसे कहां-कहां पर सप्लाई करती हैं ताकि इस घरों से जुड़े अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
इस संबंध में जांच अधिकारी इंदर सिंह ने बताया कि अगस्त के दौरान बरवाला के वार्ड 14 से दो महिलाओं को नशा तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों महिलाओं के खिलाफ बरवाला पुलिस थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।