Barwala News, खेदड़ गांव में विवाहिता का शव तालाब में मिला, ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Jind Murder News : पत्नी ने प्रेमी के साथ युवक को करंट लगाकर मारा, पहले सामान्य मौत समझकर किया अंतिम संस्कार
---Advertisement---
Barwala News, dead body of married woman was found in pond in Khedar village

Barwala News : हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र के गांव खेदड़ में एक विवाहिता का शव गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फेल गई। इसकी सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। वहीं विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे और उन्होंने अपनी बेटी के पति सहित अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है। मृतका एक दो वर्षीय बेटी की मां थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरवाला के नजदीकी गांव खेदड़ के तालाब में एक महिला का शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतका की पहचान गांव खेदड़ निवासी उर्मिला पत्नी रविन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी करवाई के लिए अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को दी।

मृतका के पिता तोशाम निवासी राजबीर ने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं 2 लड़के व 1 लड़की। लड़के का नाम शिवकुमार जो पढाई करता है व दूसरा शंकर जो Tent व Decoration का कार्य करता है व मेरी लड़की का नाम उर्मिला है। उर्मिला की शादी रविन्द्र पुत्र बलजीत वासी खेदड़ जिला हिसार के साथ 15-10-21 को हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार हुई थी और हमने अपनी हैसयत के अनुसार दहेज दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद से मेरा दामाद रविन्द्र ससुर बलजीत व सास भतेरी दहेज के लिये मेरी बेटी के साथ मारपीट व तंग करने लगे । मै उनकी दहेज की हवस को पूरा नही कर सकता रविनद्र के परिवार वाले बार बार दहेज लाने के लिए मेरी बेटी को तंग करने लगे ।

 

इस सम्बध मे हमने थाना तोशाम व महिला थाना भिवानी मे भी शिकायत दर्ज करवाई थी । परन्तू हम लोगो ने गाव के मौजिज आदमी के सामने समझौता किया औऱ इन लोगो ने अपनी गलती मान ली औऱ हम अपनी बेटी की खुशहाल जीवन के लिए गाव के मौजिज आदमी की बात मान ली और समझोता कर लिया परन्तू ये लोग अपनी हरकतो से बाज नही आए । औऱ मेरी लड़की को तंग करते रहे । मेरी लड़की उर्मिला को लड़की ने जन्म दिया उसका नाम नव्या है । उम्र लगभग 2 वर्ष है उर्मिला की लड़की के जन्म के बाद इनके जुल्म की इन्ताहा कर दी और कहने लगे तुमने हमारे खानदान को बर्बाद कर दिया । तुमने लड़के को जन्म क्यो नही दिया । लड़की के जन्म पर हमने अपनी हैसियत के अनुसार भेट व उपहार दिया था ।

 

दिनांक 18.04.2025 को मौबाईल पर मेरे मोबाईल पर बतलाया कि आप की लड़की की dead Body जोहड़ मे पालियो ने निकाली है । आप जल्दी से खेदड़ पहुचो । मेरी लड़की की मृत्यु के बाद भी रवि व इनके परिवार वालो ने हमे कोई खबर नही की है । मेरी लड़की की मृत्यु की खबर भी मुझे गाव के लोगो ने दी है । इसमे मुझे पुरा विश्वास है कि मेरी लड़की की दहेज के लिए हत्या उसके ससुराल पक्ष वालो ने मिलकर की है । जिसमे रविन्द्र (पति), बलजीत (ससुर), व भतेरी (सास) शामिल है इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link