बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Barwala News 48 lakh fraud to America sent

Barwala News : अमेरिका भेजने के नाम पर 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में हिसार की बरवाला थाना पुलिस ने कैथल से एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ने बरवाला क्षेत्र के युवक को गलत वीजा पर अमेरिका भेज दिया था जिसको वापस भारत भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी कबूतर बाजी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बरवाला पुलिस ने आरोपित को कैथल से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान कैथल निवासी दिलवा के रूप में हुई है जबकि उसका साथी एजेंट अब तक भी पुलिस की तरफ से बाहर है। ( Hisar Barwala News )

 

Barwala police द्वारा आरोपित एजेंट विशाल को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। ‌ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस फरार एजेंट विशाल के बारे में पूछताछ करेंगे और साथ ही धोखाधड़ी से लिए गए 48 लाख रुपए को बरामद करने की भी कोशिश की जाएगी साथ ही उसके अन्य साथियों के नेटवर्क के बारे में भी पता किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि हिसार जिले के गांव पंघाल निवासी वीरभान ने बरवाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कैथल निवासी दिलबाग और विदेश भेजने का काम करने वाले एजेंट विशाल ने उन्हें बहला फुसलाकर उसके भतीजे को अमेरिका भेजने के नाम पर 48 लाख रुपए ठग लिए हैं। बरवाला थाना पुलिस ने वीरभान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 15 मार्च 2025 को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

 

पुलिस जांच में सामने आया कि दिलबाग और एजेंट विशाल ने वीरभान के भतीजे को अमेरिका भेजने के लिए 48 लाख रुपए लिए हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपीयों ने वीरभान के भतीजे संदीप को अमेरिका गलत तरीके से भेजा था। संदीप को पहले भारत से अफ्रीका भेजा गया। अफ्रीका से उसे ब्राज़ील भेज दिया।

 

हिसार पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितों ने वीरभान के भतीजे संदीप को टूरिस्ट वीजा पर साल्वाडोर भेज दिया। यहां से उसे गलत रास्ते के माध्यम से अमेरिका भेज दिया गया। अवैध तरीके से अमेरिका भेजने पर संदीप को अमेरिका सरकार ने वापस भारत भेज दिया।

Hisar Ludhiana train cancelled list 2025

 

Hisar Ludhiana News :  उत्तर रेलवे के दोबारा लुधियाना यार्ड में विकास कार्यों के चलते ( Hisar Ludhiana train cancelled ) हिसार से लुधियाना व हिसार से होकर लुधियाना जाने वाली कई ट्रेनों को करीब 3 महीने के लिए रद्द किया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने रद्द ट्रेन की जानकारी दी है। ताकि यात्री इस दौरान ट्रेनों को छोड़कर दूसरे वाहनों के सहारे अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

 

उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल अमृतसर रेलखंड के मध्य स्थित लुधियाना स्टेशन के लुधियाना यार्ड में पुनर्विकास कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेंगी। ( Hisar to Ludhiana train cancel list 1st December 2025 to 23 February 2026 )

गाड़ी संख्या 54603 हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी जो दिनांक एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54604 लुधियाना हिसार एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54605 चूरू-लुधियाना सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54606 लुधियाना- हिसार सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 56635 हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54634 लुधियाना-भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दो दिसंबर से 24 फरवरी तक 85 ट्रिप लुधियाना के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक तौर पर रद रहेगी। ( Ludhiana Hisar train cancel list 1st December 2025 to 23 February 2026 )

Tractor registration fees hike Haryana : लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही भाजपा सरकार, दलबीर किरमारा

Hisar News Today : वरिष्ठ इनेलो नेता एवं प्रदेश सचिव दलबीर किरमारा ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण की फीस 10 गुणा बढ़ाए ( Tractor registration fees hike Haryana ) जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे पूरी तरह से किसान विरोधी फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले कर रही है जिनका विरोध करने में केवल इनेलो ही सक्षम है।


दलबीर किरमारा ने कहा कि हाल ही में प्रदेश की भाजपा सरकार ने ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण फीस 10 गुणा बढ़ा दी है। पहले ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण फीस 1080 रूपये लगती था लेकिन अब इसे 10 गुणा बढ़ाकर 10 हजार 485 रूपये कर दिया गया है। जो काम पहले लगभग 1100 रुपये में चल जाता था उसे अब 10 हजार से अधिक करके किसान वर्ग पर एकदम बोझ डाल दिया गया है, जो निंदनीय है।

 

उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने
ट्रैक्टर को गाड्डा घोषित करवाया था ताकि किसान ट्रेक्टर से खेती कर सके और उसकी फसल को मंडी तक ले जाने में कोई दिक्कत या परेशानी न हो और न ही किसानों को ट्रेक्टर का इस्तेमाल करने पर कोई टोल या टैक्स देना पड़े। भाजपा सरकार को किसान के हित में यह फैसला सहन नहीं हुआ और अपनी किसान हितैषी मानसिकता का परिचय देते हुए किसान के गाडे पर ही भारी भरकम टैक्स लगा दिया। सरकार को अपने इस फैसले पर फिर से विचार करके इसे किसान हित में वापिस लेना चाहिए।

 


दलबीर किरमारा ने कहा कि किसानों के हित में काम करने का राग अलापने वाली भाजपा लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज या कीटनाशक नहीं मिलते, फसल होने के बाद उसका एमएसपी नहीं मिलता और उसका समय पर उठान होकर उसकी पेमेंट समय पर नहीं मिलती। ऐसे अनेक फैसले हैं जो भाजपा सरकार आए दिन किसानों व आम जनता के खिलाफ ले रही है लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस पर चुप्पी साधे हुए है क्योंकि भाजपा व कांग्रेस सीधे तौर पर मिलीभगत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो ही ऐसे जनविरोधी व किसान विरोधी फैसलों का विरोध करने में सक्षम है।

 

 

उन्होंने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला साफ छवि के व स्पष्टवादी नेता है, जो चाहते हैं कि जनता के हित में अधिकारी हर काम करे। ऐसे में कुछ लोग उनकी बेबाकी पर उंगली उठाते हैं लेकिन अभय सिंह चौटाला की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं होता और ऐसा करना हर नेता के वश की बात भी नहीं होती।

Bisla Hospital narnaund Eye checkup camp

आंखें हमारे शरीर का अभिनंदन है और आंखों के बिना यह रंगीन दुनिया बिल्कुल अंधेरी है। इसलिए हमें अपनी आंखों की उचित देखभाल करनी चाहिए और समय-समय पर आंखों के डॉक्टर से उनकी नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए। ताकि हम आखरी सांस तक अपनी आंखों से इस संसार के नजरों को लूट सकें। उक्त बातें निशुल्क आंखों के जांच कैंप के दौरान डॉक्टर जगदीश बिसला ने Eye checkup camp ( कैंप ) में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

 

 फ़्री आंखों का चैकअप कैंप

बिसला आंखों का अस्पताल नारनौंद ( Bisla Hospital Narnaund )  की तरफ से गांव-गांव फ्री आंखों के चैकअप कैंप के लगाए जा रहे हैं । इन मेडिकल कैंप को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। डॉ जगदीश मिश्रा के मुताबिक गांव राजपुरा में लगाए गए आंखों के फ्री मेडिकल जांच कैंप में करीब 100 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। जिनमें से सबसे ज्यादा आंखों की दिक्कत छोटे बच्चों में पाई गई। इसके अलावा बुजुर्ग लोगों की आंखों में मोतियाबिंद, दूर की दृष्टि का काम होना, नजदीक का काम दिखाना सहित अन्य दिखाते पाई गई।

 

बिसला आंखों का अस्पताल द्वारा फ्री में आंखों का चैकअप व दवाईयां वितरिण

इस मेडिकल कैंप में आए अधिकतर मरीजों को Bisla Eye Hospital Narnaund की तरफ से फ्री में आंखों की दवाई उपलब्ध करवाई गई और जिन लोगों की आंखों में कोई दिक्कत परेशानी है उनको अस्पताल रेफर किया गया है। ताकि हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनों के द्वारा उनकी आंखों की जांच करके उनका सही तरीके से उपचार किया जा सके।

 

बिना चीर फाड़, बिना इंजेक्शन के आंखों का ऑपरेशन

बिसला आई हॉस्पिटल नारनौंद के आई सर्जन डॉक्टर जगदीश बिसला ने बताया कि बिसला आई हॉस्पिटल में आने वाले तमाम मरीज की आंखों की जांच बिल्कुल फ्री में की जाती है और आधुनिक तरीके से ही मरीजों के बिना चीर फाड़, बिना इंजेक्शन, बिना टांके के ऑपरेशन करके आधुनिक लेंस लगाए जाते हैं। जिससे आंखों की रोशनी बेहतर रहे और लोगों को पहले की तरह दूर और नजदीक का दिखाई दे।

 

डॉ बिसला ने कहा कि ग्रामीण अंचल के लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी लापरवाह होते हैं। छोटी छोटी दिक्कत होने पर वो डॉक्टर के पास नहीं जाते, इस लापरवाही की वजह से छोटी सी बिमारी एक दिन नासूर बन जाती है। खेतों में लगातार काम करने धूल मिट्टी, धूल कण, गिर्द, धुंआ से परहेज न कर पाने के कारण उनकी आंखों में दिखाई देने की काफी समस्या हो जाती है लेकिन समय पर सही उपचार न मिलने के कारण वह 50 की उम्र पार करने के बाद दिखाई ना पड़ने की वजह से चारपाई पर बैठ जाते हैं।

 

Free Eye Checkup camp | आंखों की फ्री में जांच | Eye care tips in Hindi #abtaknews

डॉक्टर जगदीश बिसला ने बताया कि उनका और उनके Bisla Hospital Narnaund का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके निस्वार्थ भावना से उनकी सेवा करना है। ताकि कोई भी ग्रामीण आंखों की रोशनी जाने की वजह से चारपाई ना पकड़ ले और दूसरों के सहारे के भरोसे ना रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए और घर पर भी डॉक्टर के कहे मुताबिक आंखों के नियमित देखभाल करनी चाहिए ताकि जीवन के आखिरी पड़ाव तक हम अपनी आंखों से इस संसार के नजरे लूट सके।

 

इस मेडिकल कैंप में आए मोतियाबिंद सहित जिन आंखों में अधिक कमजोरी पाई गई उन लोगों के ऑपरेशन करने के लिए Bisla Eye Hospital Narnaund रेफर किया गया है। उन लोगों के ऑपरेशन बिसला हॉस्पिटल में वीरवार और रविवार को किए जाएंगे। ऑपरेशन करने के कुछ ही मिनट के बाद मरीज को छुट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा और मरीज को ऑपरेशन के बाद मात्र कुछ ही परहेज दिए जाएंगे।

 

डॉ जगदीश मिश्रा ने बताया कि बच्चों को अपना कीमती समय अपनी पढ़ाई और खेलों की तरफ लगाना चाहिए। आज काफी बच्चे थोड़ा सा समय मिलने पर मोबाइल में गेम खेलने व अन्य कार्यों में लगा रहे हैं जिससे उनकी आंखों की रोशनी लगातार कम हो रही है। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को मोबाइल कम से कम दें। आजकल अक्सर देखने में आ रहा है कि महिलाएं अपने छोटे बच्चों को खेल लगाने के लिए भी उन्हें मोबाइल थमा देते हैं जो कि उनके लिए बहुत ही घातक है।

 

रोहतक ऑनर किलिंग मामला, बहन के हथियारों की भरे बाजार परेड, लड़खड़ाते हुए सड़क पर चले सपना के हत्यारे, सामाजिक संगठनों ने दी प्रतिक्रिया

Barwala Drug taskar women Arrest Hisar police

Barwala News : हिसार पुलिस ने गश्त के दौरान बरवाला से ( Barwala Drug taskar ) दो महिलाओं को काबू किया है। पुलिस ने महिलाओं के कब्जे से हेरोइन चित्त बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं एक नारनौंद क्षेत्र की, जबकि दूसरी बरवाला की ही रहने वाली है।

 

हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम गश्त कर रही थी कि जब पुलिस टीम बरवाला के वार्ड नंबर 14 में पहुंची तो वहां पर दो महिलाएं संदिग्ध हालात में खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने महिलाओं के पास जाकर पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और अचानक पुलिस टीम को देखकर घबरा गई।

 

पुलिस टीम ने तुरंत ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों महिलाओं की तलाशी ली तो उनके पास से 41.98 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा काबू की गई महिलाओं की पहचान नारनौंद क्षेत्र के गांव डाटा निवासी संतोष व बरवाला के वार्ड नंबर 14 निवासी बिमला और प्रीति के रूप में हुई।

 

 

पुलिस तलाशी के दौरान बिमला के कब्जे से 25.84 ग्राम व संतोष के पास 16.14 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ बरवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई नशा तस्कर महिलाओं से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह यह नशा कहां से खरीद कर लाते हैं और इसे कहां-कहां पर सप्लाई करती हैं ताकि इस घरों से जुड़े अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

 

इस संबंध में जांच अधिकारी इंदर सिंह ने बताया कि अगस्त के दौरान बरवाला के वार्ड 14 से दो महिलाओं को नशा तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों महिलाओं के खिलाफ बरवाला पुलिस थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

हांसी पुलिस को फोन कर दी KFC Restaurant उड़ाने की धमकी

दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हांसी स्थित KFC Restaurant को उड़ाने की धमकी के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने हांसी जिला पुलिस मुख्यालय में फोन करके यह धमकी दी तो पुलिस तुरंत ही हरकत में आ गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। ( Hansi News Today )

 

KFC Restaurant bomb threat hansi police investigation

शनिवार की सुबह एक अज्ञात नंबर से जिला पुलिस मुख्यालय हांसी में फोन आया और फोन करने वाले ने दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे 9 पर रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित केएफसी रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और धमकी देने वाले द्वारा प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर की शुरू कर दी। ( Hansi crime news )

 

पुलिस ने जब मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की तो उसे मोबाइल की लोकेशन हरियाणा के सोनीपत की दिखाई दी। जब मोबाइल नंबर की आईडी को चेक किया गया तो इस मोबाइल फोन का सिम लेते समय बरवाला एरिया के किसी व्यक्ति के नाम यह सिम लिया गया है। KFC Restaurant को उड़ाने की धमकी के तुरंत बाद हंसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने पुलिस की अनेक टीमों को इसकी जांच करने और धमकी देने वालों को पकड़ने के निर्देश दे दिए।

 

हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि मुख्यालय में एक मोबाइल फोन से केएफसी रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी दी गई है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं बताया गया कि यह किसी रेस्टोरेंट को उड़ाना चाहते हैं। लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस यह जांच करने में लगी हुई है की धमकी देने वाले ने किस KFC Restaurant को उड़ाने की धमकी दी है क्योंकि हरियाणा में केएफसी की कई ब्रांचें हैं। हांसी केएफसी रेस्टोरेंट में वीकेंड के दौरान ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है क्योंकि यहां से 7 किलोमीटर की दूरी पर ही हिसार कैंट है और यहां से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर हांसी शहर है।

 

पुलिस ने केएफसी रेस्टोरेंट के आसपास गश्त बढ़ा दी है और इस तरह की धमकी देने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस की साइबर सेल टीम फोन नंबर की जांच और अन्य तकनीकी विश्लेषण कर रही है। इसको लेकर हांसी पुलिस द्वारा कई जगह छापेमारी भी करने की सूचना मिल रही है।

 

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम निष्पक्ष तरीके से कर रही है। जल्द ही KFC Restaurant उड़ाने वाले की धमकी देने वाले आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हांसी पुलिस किसी भी अपराधी को अपराध करने की छूट नहीं देगी और उसे किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। ( Crime Report Haryana News )

 

आपको बता दें कि हांसी पुलिस जिला बनने के बाद भी हांसी में क्राइम रेट कम नहीं हो रहा था। लेकिन जब से अमित यशवर्धन ने हांसी एसपी का पदभार संभाला है तब से हांसी में अपराध का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है। पुलिस के डर से अपराधी बिलों में छिपे बैठे हैं या फिर यहां से दूसरी जगह पर चले गए हैं। ( Hisar News Today )

 

KFC Restaurant Hansi के मैनेजर अशोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे उनके पास पुलिस का फोन आया था। पुलिसकर्मी द्वारा उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी प्रकार की धमकी मिली है तो उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि उन्हें किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं मिली है। जबकि पुलिसकर्मियों का कहना है कि पुलिस मुख्यालय में केएफसी रेस्टोरेंट को लेकर धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह फेक कॉल भी हो सकती है लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में लगी हुई है। ‌

 

Hisar Firing case Kallar Bhaini Uklana News

Hisar Firing Case : घर में स्पीकर बजाकर खुशी में झूम रहे पड़ोसियों को डराने धमकाने और दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने के मामले में हिसार जिले की उकलाना थाना पुलिस ने दर्ज मामले में ईनामी बदमाश को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पड़ोसियों को डराने धमकाने में प्रयोग की गई पिस्तौल बरामद कर है।

 

 

 

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना उकलाना में कल्लर भैणी निवासी निरंजन द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया था कि दिनांक 28 नवंबर 2024 की शाम वह अपने परिवार के साथ घर पर स्पीकर बजाकर नाच रहे थे। उसी दौरान भजन सिंह वहाँ आया और डराने-धमकाने के इरादे से हवाई फायर कर मौके से चला गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना उकलाना में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

मामले में आरोपी भजन सिंह को दिनांक 4 जून 2025 को ₹5,000 का इनामी वांछित अपराधी घोषित किया गया था।
थाना उकलाना पुलिस ने लगातार प्रयास कर रही थी। इनामी अपराधी भजन सिंह निवासी कल्लर भैणी को गिरफ्तार किया है। तथा उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल भी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ उपरांत उसे अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Hisar uklana cylinder blast kriyana Store

Hisar News : हिसार जिले के उकलाना स्थित दुकान के ऊपर बने मकान में रखा सिलेंडर अज्ञात परिस्थितियों में फट गया। गैस सिलेंडर के फटने ( uklana cylinder blast ) से जोरदार धमाका हुआ और मकान धू धू कर जलने लगा। आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित परिवार के पास अब रहने और खाने पीने का कोई सामान सुरक्षित नहीं बच पाया है।

 

जगदंबा करियाणा स्टोर पर सिलेंडर ब्लास्ट

मिली जानकारी के मुताबिक़ अपरोच रोड़ पर स्थित जगदंबा करियाना स्टोर के ऊपर बने मकान में सोमवार की सुबह अचानक जोरदार धमाका हुआ और धमाके के साथ ही आग ने पूरे मकान को घेर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आग की लफ्टे मकान से बाहर तक पहुंची रही थी। आसपास के लोगों को धमाका होने से मकान में आग लगने का पता चला। मकान में रखे सिलेंडर एक-एक करके जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो रहे थे। जगदंबा करियाणा स्टोर के ऊपर मकान में हो रहे एक के बाद एक धमाके से पूरा उकलाना शहर दहल उठा। ( Uklana Mandi News )

 

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उकलाना सहित आसपास के शहरों से वहां पर पहुंच गई। जिसके बाद करीब एक डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक मकान में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक का सामान सहित अन्य घरेलू जरूरत की वस्तुएं जलकर राख हो चुकी थी। मकान में आग लगे और गैस सिलेंडरों के धमाके से मकान के अंदर की दीवारें काली हो गई और काफी दीवारों में दरारें भी आ गई है। ( Uklana Barwala news )

गनीमत ये रही कि जिस समय यह हादसा हुआ विक्की अपने परिवार के साथ मकान में सो रहा था कि उसे अचानक जाग गई तो देखा कि मकान में आग लगी हुई है तो वह तुरंत ही अपने बाल बच्चों और परिवार को नींद से उठाकर घर से बाहर लेकर पहुंच गया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और इसमें जनहानि भी हो सकती थी। ( Hisar Uklana News )

 

बताया जा रहा है कि जिस समय विकी की आंख खुली उसे समय आज ने पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया था। लेकिन विक्की जैसे तैसे अपने परिवार को बचाता हुआ मकान से निकलने में कामयाब हो गया। लेकिन अभी तक मकान में आग लगे और सिलेंडर में ब्लास्ट होने का कोई पुख्ता कारण नहीं मिला है। ( Barwala Uklana News )

CM announcement Kharak punia Samman samaroh

Barwala Visit CM Nayab Singh Saini highlights point

खरक पूनिया विद्यालय ‘संस्कृति मॉडल स्कूल’ के रूप में  होगा अपग्रेड – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादा बाढ़देव पूनिया के जन्मोत्सव व मुख्यमंत्री सम्मान समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि खरक पुनिया गांव के वर्तमान स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में अपग्रेड करने का ( CM announcement )  ऐलान किया। ताकि गांव के ही स्कूल में बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त,  मुख्यमंत्री ने  खरक पुनिया में एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाने के साथ-साथ यहां पर एक पुस्तकालय खोलने की भी घोषणा की। ( Barwala CM Nayab Singh Saini News )

मुख्यमंत्री आज हिसार ज़िले के खरक पूनिया गांव में अखिल हरियाणा सर्वजातीय पूनिया समाज द्वारा दादा बाढ़देव जी पूनिया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

दादा बाढ़देव ने समाज को सत्य, अनुशासन और भाईचारे को जीवन का मूल मंत्र बनाने की दी प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने दादा बाढ़देव को नमन करते हुए कहा कि दादा बाढ़देव जी  का जीवन हमें यह संदेश देता है कि जब समाज संगठित और अनुशासित होता है तो हर समस्या का समाधान आसान हो जाता है। उन्होंने समाज को सदैव सत्य, अनुशासन और भाईचारे को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। दादा बाढ़देव ने यह भी विश्वास दिलाया कि समाज की भलाई के लिए खड़ी खाप कभी कमजोर नहीं पड़ती। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूनिया खाप ने सदैव देश, समाज और जनहित को सर्वोपरि स्थान दिया है। ( CM Nayab Singh Saini Hisar News )

 

Haryana सरकार दादा बाढ़देव द्वारा दिखाए गए मार्ग पर निरंतर अग्रसर – नायब सिंह सैनी

नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार दादा बाढ़देव जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने पूनिया खाप से आग्रह किया कि वह युवा पीढ़ी को सही दिशा में प्रेरित करे, जिससे युवा नशे से दूर रहें और आने वाली पीढ़ियां सशक्त एवं सक्षम बन सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी अपील की कि सभी लोग युवाओं को शिक्षा, खेल और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करें। ( CM Nayab Singh Saini Barwala News )

गत दिवस सोनीपत के बढ़खालसा में दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दादा कुशाल सिंह दहिया ने गुरु तेग बहादुर के साथ धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुरुओं के इतिहास, शिक्षाओं और बलिदान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने हेतु हरियाणा आ रहे हैं। ( Haryana CM announcement Hisar )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार तीव्र गति से बढ़ा रही कल्याणकारी योजनाएं

नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार तीव्र गति से कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई-नई परियोजनाओं की स्थापना के साथ पिछले 11 वर्षों में सड़कों का व्यापक जाल बिछाया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को बिना पर्ची–बिना खर्ची, पूर्णतः मेरिट के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा  है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित करने की प्रक्रिया प्रगतिशील है। उन्होंने कहा कि दो से तीन आईएमटी के लिए भूमि जल्द उपलब्ध हो जाएगी और इस दिशा में कार्य तेजी से जारी है। ( Hisar News Today )

50 वादों को पहले ही वर्ष में पूरा कर उदाहरण प्रस्तुत किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने चुनाव के दौरान किए गए 217 वादों में से 50 वादों को पहले ही वर्ष में पूरा कर उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहाँ सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य गठन से पूर्व के पट्टेदारों को भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया गया है। इसके साथ ही, पंचायत एवं पालिका की भूमि पर 20 वर्षों से अधिक समय से निवासरत परिवारों को भी मालिकाना अधिकार देने का प्रावधान किया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अंग्रेज़ों के समय से लागू टैक्स (आबियाना) को पूर्णतः समाप्त कर किसानों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक आर्थिक सहायता नवंबर माह से प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, लगभग 19 लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को हर घर–हर गृहिणी योजना के तहत प्रति माह केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

 


अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि दादा बाढ़ देव पुनिया के जन्मोत्सव पर आयोजित सम्मान समारोह में आकर खुशी एवं आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि पुनिया समाज ने अनेक वीर योद्धा दिए हैं, जिनकी कहानियां आज भी सुनाई जाती हैं। हरियाणा प्रदेश की जड़ों को मजबूत करने में पूनिया खाप का अच्छा खासा योगदान रहा है। इस समाज के लोगों ने देश के लिए अनेक कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया है। सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम इस बात पर मोहर लगाते हैं।

 


कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि पुनिया समाज के लोगों ने इस भव्य समारोह का आयोजन कर भाईचारे की मजबूत एवं मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि कर्म के आधार पर जातियां जरूर बनी हैं, लेकिन वास्तव में हम सब एक ही हैं। उन्होंने हॉल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है।  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिहार की 8 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार किया, जिसमें इन सभी सीटों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जादू चला और प्रचंड जीत हासिल हुई।

 


भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। उन्होंने दादा बाढ़ देव तथा हरियाणा की पवित्र भूमि को नमन करते हुए कहा कि यह पराक्रमियों की धरती है। भारत कभी ओलंपिक के मेडलों के लिए तरसता था। आज हरियाणा के खिलाडिय़ों ने भारत की झोली मेडलों से भर दी है।

 

खिलाडिय़ों की इस प्रतिभा को देखकर हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि नायब के नेतृत्व में प्रदेश की मेहनतकश जनता ने नायाब सरकार बनाने का काम किया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में हम सब ने हरियाणा को बदलते हुए देखा है। आज शिक्षा, चिकित्सा, अनुसंधान व खेल इत्यादि क्षेत्रों में प्रदेश में लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप काम हो रहे हैं।

 


भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र पुनिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा अन्य सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश को जनता की सेवा करने वाला मुख्यमंत्री मिला है। उनके नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं। उन्होंने गांव खरक पुनिया में सामुदायिक केंद्र भवन तथा आधुनिक पुस्तकालय की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने इन सभी मांगों को पूरा करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए गांव के सरकारी स्कूल को राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के रूप में स्थापित करने की घोषणा भी की।

 


समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जीवन चरित्र पर प्रोफेसर सुरेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक द बोल्ड वॉयसेस तथा महिपाल आर्य द्वारा लिखित पुस्तक आर्याव्रत के महानायक का भी विमोचन किया गया।

 


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, हांसी विधायक विनोद भयाणा, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, हिसार भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, महापौर प्रवीण पोपली, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, विजय सिंह पुनिया, धर्मपाल मकड़ौली, फणीन्द्र,  महामंडलेश्वर देवी शक्ति पुरी बिजेंद्र दास, सरपंच कृष्णा पुनिया, संजीव रेवड़ी, ओमप्रकाश पूनिया, संदीप आजाद तथा अनेक गणमान्य नागरिक तथा भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CM Nayab Saini Visit Kharak punia Barwala 



Barwala News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 15 नवंबर को गांव खरक पुनिया में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। ‌

गौरतलब है कि अखिल हरियाणा सर्वजातीय पुनिया समाज द्वारा बाड़मेर एवं झांसल गणराज्य संस्थापक दादा बाढ़ देव पुनिया के जन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। शनिवार सुबह 10 बजे से आरंभ होने वाला यह आयोजन खरक पुनिया में जींद मार्ग पर होगा।


पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन व जिला नगर आयुक्त नीरज ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को सामंजस्य स्थापित कर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयुक्त नीरज ने अधिकारियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग की टीम, यातायात प्रबंधन, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं पर विशेष तौर पर ध्यान देने की हिदायत दी। नगर परिषद व अन्य विभागों की टीमों को कार्यक्रम स्थल के आसपास विशेष सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग और क्राउड मैनेजमेंट का भी विशेष ध्यान रखा गया है।


इस अवसर पर हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Fake Government Office in Sirsa News

Sirsa News : सिरसा के नए बस स्टैंड के पास पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक फर्जी सरकारी कार्यालय ( Fake Government Office ) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्यालय के बाहर खड़ी बोलोरो गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था और नीली बत्ती लगी हुई है। इस कार्यालय का प्रमुख हिसार जिले के गांव राजपुरा निवासी राममेहर बताया जा रहा है। राम मेरे पर पहले भी धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन आज तक वह ऊंची पहुंच होने के कारण इन मामलों से बचता आ रहा है।

सिरसा पुलिस को सूचना मिली थी कि नए बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप वाली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एक Fake Government Office खोला गया है। इस कार्यालय का प्रमुख भारत सरकार लिखी बोलोरो गाड़ी में घूम-घूम कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो वहां पर चार महिला कर्मी पाई गई। पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हिसार जिले के गांव राजपुरा निवासी राममेहर अपने आप को सरकारी अधिकारी बताकर उन्हें नौकरी पर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह बिल्डिंग भी राममेहर ने ही किराए पर ली हुई है। वो सब राममेहर के कहे मुताबिक ही काम कर रही हैं।

पुलिस ने वहां पर मौजूद महिलाओं से सरकारी कार्यालय से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाई। जब पुलिस ने इसका रिकॉर्ड खान वाला तो यह समाज कल्याण विभाग से सत्यापन करवाया हुआ पाया गया लेकिन इसका वहां पर कोई भी रिकॉर्ड नहीं मिला। पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हिसार जिले के गांव राजपुरा निवासी राममेहर खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को सरकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, लाडो लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि के नाम पर भोले भाले लोगों से 1100-1100 की फीस वसूल रहा था।

गौरतलब है कि राममेहर एक विधायक का काफी नजदीकी बताया जाता है और उसका परिवार काफी सालों से उसे विधायक का समर्थक रहा है। राममेहर ने शुरुआत में हिसार जिले के हांसी में ही एक फर्जी कार्यालय खोलकर लोगों को नौकरी पर रखकर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। लेकिन ऊंची पहुंच होने के कारण वह इस मामले को रफा दफा करवाने में कामयाब हो गया था। उसके बाद लगातार कई सालों से वह हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा सहित हरियाणा के अन्य जिलों में भी लोगों को सरकारी अधिकारी बता कर उनके साथ धोखाधड़ी करता आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि राममेहर पंडित के जिस विधायक के साथ संबंध है वह अब भी भाजपा सरकार में ही विधायक हैं। राममेहर सिरसा में समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्पलायमेंट सर्विसेस लिमिटेड भारत सरकार के नाम से कार्यालय चल रहा था। राममेहर के इस कार्यालय के बाहर भारत सरकार लिखी बोलोरो गाड़ी जिस पर नीली बत्ती लगी हुई थी उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जान शुरू कर दी है। राममेहर अब अपने बचाव में क्या सबूत पेश कर पता है और पुलिस जांच में क्या सब सामने उभर कर आता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। क्या राममेहर पंडित इस बार अभी अपनी ऊंची पहुंच की वजह से बच पाएगा या इस बार वह किसी बड़ी मुसीबत में फंसने वाला है।

इस ( Fake Government Office ) पर सिविल लाइन थाना सिरसा पुलिस के एएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस को 27 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि पेट्रोल पंप वाली बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर फर्जी कार्यालय चलाया जा रहा है। जांच अधिकारी संदीप से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और मौके से बरामद गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।