Barwala Protest in Lady Teacher Manisha Murder Case
Barwala Protest News : भिवानी की लेडी टीचर मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को बरवाला शहर में कैंडल मार्च और विरोध जुलूस निकाला गया। यह मार्च एसडीएम कार्यालय, हांसी रोड, भगत सिंह चौक सहित मुख्य बाज़ारों से होकर शाम 6 बजे दौलतपुर चौक पर कैंडल जलाकर संपन्न हुआ।
Lady Teacher Manisha Murder Case को लेकर कैंडल मार्च में नारें गूंजें- “मनीषा के कातिलों को गिरफ्तार करो”

संयुक्त किसान मजदूर बाडोपट्टी टोल कमेटी के अध्यक्ष सरदानन्द राजली ने Barwala protest के दौरान कहा कि बरवाला के नौजवानों और सद्भावना मंच के संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में Lady Teacher Manisha Murder Case के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी लोग एसडीएम कार्यालय बरवाला में एकत्र होकर उग्र आंदोलन करेंगे।
बरवाला की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
मनीषा हमारी बहन है। दोषियों की गिरफ्तारी तक संघर्ष जारी रहेगा। पुलिस-प्रशासन और नेताओं की मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज पूरे देश से उठ रही है आवाज़ एक ही है कि “मनीषा को न्याय दो!”

नौजवानों ने आरोप लगाया कि Lady Teacher Manisha Murder Case के हत्यारों को बचाने में पुलिस प्रशासन और बीजेपी नेताओं का सहयोग है। उनका कहना है कि इस मामले में कई बड़े नेताओं का हाथ होने की आशंका है। इसी कड़ी में मनीषा के नाम पर एक नकली सुसाइड नोट भी वायरल किया गया, ताकि मामले को गलत दिशा दी जा सके। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरे देश से मनीषा के समर्थन में आवाज उठ रही है, लेकिन प्रशासन और सत्ताधारी नेता मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
Barwala Protest के दौरान मैडम रीतु रुत, रोहतास राजली, राज रत्न बौद्ध, राजेश सरसौद, धर्मपाल सरपंच बहबलपुर, सुजान सरपंच, राममेहर सरपंच, अनिल सरपंच, बसंत, सुभाष पेंतिया, दिलबाग, डॉ. पीवी सिंह, मोहित, गोलू, प्रसंजीत, पंकेश, जश्न प्रीत, अजय, अंकित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।