Bawani Khera Baliali Road school bus accident
Bhiwani News Today : भिवानी जिले के गांव बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर एक निजी स्कूल की बस सड़क से नीचे उतर गई। इसमें करीब 50 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। इस हादसे में कई बच्चे भी घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बवानी खेड़ा में सड़क से उतरी स्कूल बस, कई छात्र घायल
बता दें कि जहां पर स्कूल बस सड़क से नीचे उतरी वहां पर खेत सड़क से करीब 7-8 फीट गहरे हैं। वहीं मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम महेश कुमार और बवानीखेड़ा थाना पुलिस प्रबंधक ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। प्राइवेट स्कूल की बस वीरवार सुबह बच्चों को लेकर गांव बलियाली से बवानीखेड़ा जा रही थी। इसी दौरान जब बस गांव बलियाली से करीब एक-दो किलोमीटर चली तो सामने से भी प्राइवेट कंपनी की बस आ रही थी। दोनों बसों को रोड क्रास करने के दौरान प्राइवेट स्कूल की बस सड़क से नीचे गहराई में उतर गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ।
लापरवाही ड्राइवर व पीडब्ल्यूडी विभाग की गांव बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना ने बताया कि सुबह गांव बलियाली से बवानीखेड़ा प्राइवेट स्कूल बस जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। यह मामला लापरवाही का लग रहा है। लापरवाही ड्राइवर व पीडब्ल्यूडी विभाग की है। सड़क में दोनों तरफ से कटाव हो रहा है। बस पर जो नंबर लिखा हुआ है वह भी नहीं मिल रहा है, इसमें स्कूल प्रशासन की भी लापरवाही भी उजागर हो गई है। वही स्कूल प्रशासन मौके पर भी नहीं पहुंचा।
ड्राइवर की बजाय किसी अन्य व्यक्ति पर बस चलाने का आरोपः सरपंच
सरपंच ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि जो ड्राइवर था वह साइड सीट पर बैठा था और दूसरा व्यक्ति बस चल रहा था। यह आरोप ग्रामीणों ने लगाए है। जब यह बस सड़क से नीचे गिरी है उसे समय सोलर कंपनी की दूसरी बस यहां से गुजर रही थी। यह बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
स्कूल बस में 50 से अधिक विद्यार्थी सवार, हादसे की वजह बताई जा रही लापरवाही, मामले की जांच शुरू

बवानीखेड़ा थाना पुलिस के प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर जाते समय प्राइवेट स्कूल बस सड़क से नीचे उतर गई। इस स्कूल बस में करीब 50 से 60 बच्चे सवार थे। सड़क पर बराबर से दूसरी बस निकलते समय स्कूल बस रोड़ से नीचे उतर गई। कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है सभी नार्मल है। कुछ बच्चे स्कूल चले गए और कुछ घर चले गए। इसमें ड्राइवर की लापरवाही तो सामने आ ही रही है। दूसरा मौसम की वजह से सड़क के साथ जमीन कच्ची है। वह भी कारण रहा। ड्राइवर से बस नियंत्रित नहीं हुई इसलिए लापरवाही है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है।
छात्र की मौत के मामले में दो साल बाद प्रिंसिपल व शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















