बारिश का सीजन शुरू होने से पहले जोहड़ ओवरफ्लो, ग्रामीणों की बढ़ेंगी मुश्किलें, प्रशासन के दावों की निकली हवा | Tosham News

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Before the rainy season starts, the pond of Bhiwani Tosham Rodha village overflows

Tosham News : बारिश का सीजन शुरू होने से पहले प्रशासन द्वारा बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। लेकिन मानसून से पहले हुई थोड़ी सी बारिश नहीं प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी। प्रशासन के रवैया से लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी केवल गंदे पानी के निकासी के नालों पर फोटो खिंचवाने ही वहां पर जा रहे हैं और धरातल पर कोई कार्य होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा। ऐसा ही हाल भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव रोढ़ा में बना हुआ है। बारिश शुरू होने से पहले गांव का तालाब ओवरफ्लो हो गया।

गांव रोढ़ा के दोनों जोहड़ ओवरफ्लो होने के कारण घरों तक घुसा पानी, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी

तोशाम क्षेत्र के गांव रोढ़ा के दोनों जोहड़ ओवरफ्लो होने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही पानी घरों और गलियों में घुस जाता है, जिससे लोगों का रहना दूभर हो गया है। राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने समस्या को लेकर बीस लाख रुपये देने की घोषणा की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो वे अपने घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। ( Latest Bhiwani News in Hindi )

प्रदीप रोढ़ा, कुलदीप बूरा, प्रेम धनखड़, नरेंद्र बूरा, अशोक बूरा, रविंद्र बूरा, ओमवीर बूरा, पवन कुमार, राजेश बूरा, रामपाल, प्रताप, मुंशी रोढ़ा, पूर्व सरपंच रुघवीर सिंह, धर्मपाल नंबरदार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से बारिश के मौसम में यही स्थिति बनी रहती है। हर साल गांव की मुख्य गली और कई घरों में पानी भर जाता है। प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन समाधान स्थायी नहीं हो पाया। ( Latest Tosham News in Hindi )

 

ग्रामीणों ने बताया कि पहले बारिश से पहले जोहड़ खाली कर दिए जाते थे, लेकिन इस बार दोनों जोहड़ पहले से ही भरे हुए हैं। ऐसे में आगामी बारिश में हालात और खराब होने की आशंका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत जोहड़ खाली करवाने की मांग की है। ( Latest Tosham News Today )

सरपंच रामपाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने इस समस्या के समाधान के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं बीडीपीओ विनोद ने बताया कि ग्राम सचिव और एसडीओ पंचायती राज को मौके पर भेजा गया है और जल्द समाधान किया जाएगा। ( Abtak Haryana News )


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading