Bhidtana murder case aaropi girftar Jind News
Jind News : जींद जिले के गांव भिडताना में चोट मार कर हत्या करने के मामले में फरार आरोपित को सीआईए पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। CIA safidon police इस मामले में सात आरोपितों को पहले ही पकड़ा जा चुका है।
CIA safidon police के इचांर्ज उप-निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पिल्लुखेड़ा में गांव भिड़ताना निवासी रणधीर की चोट मारकर हत्या करने के मामले में मुकदमा नं. 118 दिनांक 24.06.2025 धारा 103(1), 115(2), 190, 191(3), 333, 324(4), 351(3), 238, 117(2), 61(2) BNS
और 25/54/59 Arms Act के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
भिड़ताना निवासी रणधीर हत्याकांड की आगामी तफ्तीश CIA safidon police द्वारा अमल में लाई गई। जिसमें मुकदमा उपरोक्त में 7 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है तथा फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र वासी देवरड़ को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। आरोपित को पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है ।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.











