Bhiwani News Today: Loharu constituency got grant of 35 crores, for paving the village’s Firniyo, repair of SC, BC Chaupal and installation of lights in Firniyo
 |
वित्त मंत्री जेपी दलाल। |
हरियाणा न्यूज/लोहारू: हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शहरों जैसी मुल-भूत सूविधाए दी जा रही हैं। इसलिए लोहारू क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री ने करीब 35 करोड़ रूपये की राशि लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव की फिरनियो को पक्का करने,शिव धाम में शेड निर्माण करवाने,पानी टैंक तथा रास्ता पक्का करने के लिए स्वीकृत की है। इस राशि से पांच करोड़ 39 लाख रूपये से विभिन्न गांवों के शिवधाम की चारदिवारी, सैड, पानी की टैंकी तथा गली का निमार्ण करवाया जाएगा। 75 लाख रूपये की लागत से 18 गांवों की अनुसूचित जाती व पिछड़ी जाती की चोपालों की मरम्मत करवाई जाएगी। इसके अलावा 26 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से 50 गांवों की फिरणियों को पक्का किया जाएगा और सवा करोड़ की लागत से लोहारू, बहल तथा सिवानी खंड के पांच-पांच गांवों में गांव की फिरणियों में एलईडी लाईट लगवाई जाएंगी।
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू खंड के गांव अकबरपुर के शिवधाम के लिए 4.08 लाख, अलाऊदीननपुर के लिए 12.98 लाख, आजमपुर के लिए 13.64 लाख, बडदू पूर्ण के लिए 12.20 लाख, बडदू धीरजा के लिए 24.59 लाख, बडदू चैना के लिए 7.26 लाख, बास कुड़ल के लिए 5.47 लाख, बहल के लिए 10.74 लाख, बिधवान के लिए 11.09 लाख, बिसलवास शेड के लिए 9.82लाख, बिसलवास अप्रोच रास्ता के लिए 10.28 लाख, बिठन के शिव का अप्रोच रास्ता के लिए 12.69 लाख, बिठन के लिए 12.69 लाख, बुढेड़ा के लिए 7.00 लाख, बढेड़ी के लिए 4.58, सिवानी खंड के गांव देवसर के लिए 10.32 लाख , ढाणी अहमद के लिए 8.19 लाख, ढाणी भाकरा के लिए 12.64 लाख, ढाणी हुणात के लिए 13.35
लाख, ढाणी लक्ष्मण के लिए 14.17 लाख, ढाणी मीठी के लिए 14.43 लाख, ढाणी रामजस के लिए 9.07 लाख, फरटिया केहर के लिए 1.87 लाख, गेंडावास के लिए 5.12 लाख, गोकलपुरा के लिए 12.01 लाख, गौठड़ा के लिए14.05 लाख, गुढा के लिए 3.47 लाख, झांझरा हसनपुर के लिए 7.37लाख, झांझरा हसनपुर के लिए 7.11 लाख, झांझरा श्योराण के लिए 6.79 लाख, कालोद के लिए13.97 लाख, कासनी कलां के लिए 5.34 लाख, खेड़ा शिवधाम अप्रोच रास्ता के लिए 4.96 लाख, खेड़ा के शिवधाम श्यामियां बोरवेल,पानी का टैंक और रास्ता के लिए 7.66 लाख, खेड़ा के शिवधाम बनियो वाला के लिए 14.55 लाख, मंढोली कलां के लिए 12.70 लाख, मोहिला के लिए 8.62 लाख, नांगल के लिए 11.54 लाख, ओबरा के लिए 11.63 लाख, पातवान के लिए 2.31 लाख, रूपाणा के लिए 2.88 लाख, सलेमपुर के लिए11.52 लाख, समसावास के लिए 9.35 लाख , सेहर के लिए 14.86 लाख, सिंघानी (ढाणी राठी)के लिए 6.02 लाख, सोरडा जदीद (शहज़ादपुर) के लिए 5.50 लाख, सुधीवास के लिए 12.00 लाख, सुखदेव सिंह का बासके लिए 8.70 लाख, सुरपुरा कलां के लिए 13.88 लाख, सुरपुरा खुर्द के लिए 5.34 लाख, तलवानी के लिए 10.51 लाख, बैरान के लिए 7.72 लाख, चेहड़ कलां के लिए 13.51 लाख, गोपालवास के लिए 8.93 लाख, सोरडा जदीद के लिए 14.70 लाख, सोरडा कदीम के लिए 10.97 लाख रूपए की राशि शिवधाम के लिए मंजूर की गई है।
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र की एससी तथा बीसी चौपालों की मरम्मत के मरम्मत हैं। उन्होंने बताया कि बैराण की एससी चौपाल के लिए 2.01 लाख, कासनी कला के लिए 4.93 लाख, कासनी खुर्द के लिए 3.25 लाख, मंढ़ोली कलां के लिए 4.73 लाख, नुनसर के लिए 1.64 लाख, पाजू के लिए 4.34 लाख, अलाउदिनपूर के लिए 4.97 लाख, अमीरवास की बीसी चौपाल के लिए 07.09 लाख, बडदू पुरन की बीसी चौपाल के लिए 07.74 लाख, बारवास की बीसी चौपाल के लिए 03.07 लाख, बिठन बीसी चौपाल के लिए 07.74 लाख, बुढेड़ा एससी चौपाल के लिए 01.74 लाख, दमकोरा की एससी चौपाल के लिए 4.35 लाख, ढाणी भाकरा एससी चौपाल के लिए 4.92 लाख, ढाणी लक्ष्मण बीसी के लिए 3.22 लाख, कुड़ल की बीसी चौपाल के लिए 3.22 लाख, कुड़ल की एससी के लिए 3.22 लाख, लिलस की एससी चौपाल के लिए 3.53 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू, सिवानी तथा बहल खंड के पांच पांच गांव की फिरनियों में लाइट लगाकर गांव की फिरणियों को रोशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोहारू खंड के गांव गोठड़ा, अलाउद्दीनपुर, झांझड़ा श्योराण, बारवास तथा बड़दु चैना की फिरनियों में 24 लाख रुपए की लागत से एलईडी लाइट लगवाई जायेंगी। उन्होंने बताया सिवानी खंड के गांव झुंपा कलां, गुढा, मीठी, कालोद तथा गरवा की फिरणियो में 32.22 लाख रुपए की लागत से एलईडी लाइट लगवाकर रोशन किया जाएगा। इसी प्रकार बहल खंड के गांव सिधनवा, सुरपुरा कला, शेरला, गोकुलपुरा तथा चैहड़ खुर्द गांव की फिरनियो में 54.12 लाख की लागत से एलईडी लाइट लगाकर रोशन किया जाएगा। इससे अपराध कम होगा और चोरी आदि की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
ये भी पढ़ें:-
Barwala News: नजदीकी गांव में छत पर सो रही महिला पर चाकू से हमला, पति और बेटे की हो चुकी है मौत,
Rohtak News Today: रोहतक में युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, नए कानून के तहत मामला दर्ज,
Rohtak News Today: अश्लील वीडियो का डर दिखाकर महिला से रेप, जान से मारने दी धमकी, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दर दर भटकने को मजबूर पीड़िता,
बहल में 5 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ोसी की छत पर अगले दिन मिला शव, भिवानी पुलिस अधीक्षक पहुंचे गांव , घटनास्थल का किया निरीक्षण ,
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.